पत्थलगांव एसडीएम ने किया शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में 29 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित एसडीएम ने की शो कॉज नोटिस जारी
पत्थलगांव एसडीएम ने किया शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण निरीक्षण में 29 कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित एसडीएम ने की शो कॉज नोटिस जारी
जशपुर :--छत्तीसगढ़ सरकार ने सप्ताह में 2 दिन छुट्टी की घोषणा करते हुए बाकी पांच दिवस 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालयों में काम करने की निर्देश जारी किए गए हैं जिसका परिपालन करने के लिए मुख्यमंत्री ने कड़े निर्देश जारी किए हैं वही कलेक्टर के माध्यम से लगातार निरीक्षण का निर्देश जारी किया गया है ।आज पत्थलगांव- एसडीएम ने शासकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल ने पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग जनपद कार्यालय, शिक्षा विभाग ,पीएचई सहित कई विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें 29 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।एसडीएम ने हमारे संवाददाता को बताया कि अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण मांगा गया है उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शासकीय कार्य समय पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अन्यथा अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।
आज एसडीएम की इस कार्यवाही से सभी विभागों में हड़कंप मच गई है ।लेट से आने वाले वह रजिस्टर में केवल सिग्नेचर करने वाले अधिकारियों में खलबली मच गई है।
Comments
Post a Comment