कवर्धा:- पीजी कॉलेज में कवर्धा- ड्रग डिजाइन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

कवर्धा:- पीजी कॉलेज में कवर्धा- ड्रग डिजाइन विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन

मुख्य वक्ता प्रो 0पीयूष ठाकुर (आई सी एफ आई, रायपुर) को व्याख्यान के लिया गया आमन्त्रित,,



कवर्धा (मनोज बंजारे):-- नगर के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृंद्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के रसायन शास्त्र विभाग के द्वारा  एक दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया ,जिसमे प्रो0 पीयूष ठाकुर (आई सी एफ आई रायपुर )  मुख्य वक्ता के रूप  उपस्थित होकर ड्रग डिजाइन विषय पर व्याख्यान दिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान के निर्देशन में रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति जांगड़े के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजिन किया गया था।अतिथियों से स्वागत के उपरांत  महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्याख्यान में सम्मिलित होने एवन ड्रग से संबंधित सभी जानकारी  अर्जित करने की बात कही। वहीं वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ ऋचा मिश्रा (माइक्रोबायोलॉजी विभागाअध्यक्ष) ने कोविड समय में मेडिसिन की उपयोग को बताई।  
तत्पश्चात मुख्य वक्ता ने बताया की कैंसर क्या होती है,कैंसर कितने प्रकार की होती है, यह मानव शरीर को कैसे अपने दामन में चपेट कर उनको अपना शिकार बनती है। कैंसर की रोकथाम हेतु कौन कौन से दवाइयां उपयोग में लायी जाती । इस गंभीर बीमारी से कैसे बचा जा सकता है , आदि के बारे में पूरी व्याख्यान दिए। 

उन्होंने यह भी बताया की इस वैश्वीकरण युग में होने वाली अनेकों बीमारियों से आपने आप को कैसे बचाएं, अपने दैनिक जीवन  के आहार में कौन कौन चीजों को  शामिल किया जाए,जिससे इम्यूनिटी सिस्टम स्ट्रॉन्ग बनी रहे। इस प्रकार के अनेकों बीमारियां, उनसे होने वाली दुष्परिणाम , दवाइयों का सही इस्तेमाल आदि के बारे पूरी जनकारी दिए।

उक्त कार्यक्रम में  अतिथि व्याख्यान का संचालन डॉ दीप्ति जांगड़े  ने किया एवम् आभार प्रदर्शन डॉ ज्योत्षना लकरा ने किया।साथ ही इस व्याख्यान में डॉ अनिल शर्मा, प्रो0 मुकेश कामले, डॉ शिवकुमार कुर्रे, के पी माहुले, दुखित साहू एवम्  एमएससी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के साथ साथ  बीएससी अंतिम वर्ष की छात्र छात्राएं शामिल होकर लाभन्वित हुए और सभी ने शुभकानाए प्रेषित किए। 


कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!