अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु सौंपा ज्ञापन
जशपुर ( पत्थलगांव):--अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा निर्मित स्वामी विवेकानंद उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगर पंचायत पत्थलगांव में सौंपा ज्ञापन ,नगर के मध्य में स्थित स्वामी विवेकानंद उद्यान में हस्त चलित जिम स्थित है जिसमें नगर के लोग लाभ सुबह शाम उठा रहा हैं लेकिन शाम के समय महिला और बच्चे उद्यान में आते हैं जिसमें लाइट की असुविधा होने के कारण बहुत कठिनाई होती है ,सभी को पता है की स्वामी विवेकानंद उद्यान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निर्मित की गई जिसे सवारने का काम भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रही है इसी क्रम में उद्यान में स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर पंचायत पत्थलगांव पहुंचे और नगर पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा तथा उन्होंने मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने की आश्वासन दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे ,,जिला संयोजक गुलशन पाण्डेय ,जिला एस एफ एस प्रमुख आदर्श पाठक नगर के नगर मंत्री वीरेंद्र यादव, कार्यलय मंत्री आदित्य मिश्रा, क्रीड़ा प्रमुख रोहित सिंह भाटिया, नगर कार्यकारणी सदस्य भूपेन्द्र यादव, महेंद्र महंत, आकाश टांडे,विकास कुमार, शिवम राजपूत उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment