युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास व प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच - टीकाराम सारथी
युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास व प्रतिभा निखारने का सशक्त मंच - टीकाराम सारथी
डभरा :--- नेहरु युवा केंद्र संगठन चाम्पा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नगर पंचायत डभरा के शासकीय महाविद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा उत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे स्थानीय सांस्कृतिक बोली, भाषा, नृत्य, नाट्य विरासतों, तीज-त्योहारों को को पुनर्जीवन करना है और कलाकारों को प्रोत्साहन दिलाना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डा.एफ.आर.भारद्वाज संस्था प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य व डा.के.सी. गुप्ता सहायक प्राध्यापक डभरा कॉलेज, टीकाराम सारथी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली, शिव भोई व्यख्याता, अनिल कुमार चंद्रा संचालक एस.डी.ट्यूटोरियल एवं शिक्षक, एन.पी. त्यागी (कार्यक्रम अधिकारी डभरा महाविद्यालय के विशिष्ट आतिथ्य व गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता बापूजी , देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरु , ज्ञानदायनी मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पूजन- अर्चन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी, युवा अवार्डी और राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक टीकाराम सारथी ने कहा कि युवा उत्सव युवाओं के व्यक्तित्व विकास व उनमें छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए सशक्त मंच प्रदान करता है। पूरे जिले से आए विभिन्न विधा के 75 प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने प्रदर्शन से छटा बिखेरी। इसके अंतर्गत लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन सहित वक्तृत्व कला विधाओं में प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई । इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी, दौड़/चाल, चित्रकला आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान शेखर एवं ग्रुप ,द्वितीय स्थान लोमस ग्रुप चुरतेला एवं तृतीय पुरूस्कार कु पल्लवी बंजारे (बघौत) ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरतेली के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर पूरे कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन वीरेंद्र खंडेलवाल, पूर्व राष्ट्रीय सेवा कर्मी व अध्यक्ष यूथ फ़ॉर डभरा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से जायसवाल सर,वर्षा मैम, प्रदीप मिरी,राजू बरेठ,तेजराम सर, प्रेम चंद्रा, त्रिभुवनजगत,नरेंद्र सिदार , राहुल आदित्य,मयंक सिंह मरकाम ,भागीरथी बरेठ,विवेक सोमू यादव,मनोज बंजारे,यशवंत चंद्रा, रेमत बरेठ,साहिल, अनुपम,कमल इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।
Comments
Post a Comment