कवर्धा:-- जनभागीदारी शुल्क माफ करो वरना होगा उग्र आंदोलन छात्र संघ परिषद

कवर्धा:-- जनभागीदारी शुल्क माफ करो वरना होगा उग्र आंदोलन छात्र संघ परिषद


कवर्धा,बोड़ला(मनोज बंजारे):--  कोरोनाकाल में शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा है। इसे माफ करने को लेकर छात्र संघ परिषद ने 03 फरवरी 2022 को एस डी एम एवं प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी नहीं होने पर छात्र संघ परिषद के कार्यकर्ताओं और छात्रों के द्वारा महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
छात्र संघ परिषद के नेतराम यादव ने बताया सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीण अंचल से आते हैं। कोई मजदूरी या कोई किसान वर्ग के छात्र हैं। कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन हुआ व परीक्षा ऑनलाइन होनी है। इसके बाद भी जनभागीदारी शुल्क व प्रायोगिक शुल्क के नाम पर कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है, जो सरासर गलत है। हमने ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को इससे अवगत करा कर शुल्क माफी की मांग कर रहे है। इसके बाद भी छात्रों के हित को लेकर कॉलेज प्रशासन उचित कदम नही उठाएंगे तो छात्र संघ परिषद उग्र आंदोलन करेगी।  इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निराकरण की मांग की है।
छात्र संघ परिषद जनभागीदारी शुल्क व महाविद्यालय की समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग करती है। इसके बाद भी छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके के उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन व शासन प्रशासन जवाबदार होगी। छात्र नेता अनिल निर्मलकर ने छात्रों से कहा जनभागीदारी शुल्क के पैसे का उपयोग कब-कब होता है इसकी जानकारी अभी तक किसी भी छात्रों को नहीं है और ना ही अभी तक के जनभागीदारी शुल्क का कोई हिसाब है।

कोरोनाकाल में जनभागीदरी का शुल्क लेना गलत
छात्र नेता पिंकू तिलकवार ने कहा जनभागीदारी विकास समिति के बिना बैठक के कोरोना काल में जनभागीदारी शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूली करना महाविद्यालय प्रशासन की ओछी राजनीति है। सत्ता के नशे में चूर बैठी सरकार के लोग यहां जनभागीदारी शुल्क का समर्थन कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। इस कोरोना काल में शुल्क लेना सरासर गलत है। मैं जनभागीदारी समिति के शुल्क का विरोध करता हूं। विज्ञापन सौपते समय छात्र परिषद के अनिल निर्मलकर, नेतराम यादव, पिंकू तिलकवार,सौरभ निर्मलकर एवं जनता कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी जीवन यादव उपस्थित थे।


कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!