अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा को "शब्द सृजन सम्मान" से सम्मानित किया गया,
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा को "शब्द सृजन सम्मान" से सम्मानित किया गया
रायपुर( राजधानी):--भारत रत्न काव्य महोत्सव में संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा
भारत रत्न विजेता विश्व प्रसिद्ध सितार वादक "पंडित रविशंकर शुक्ल जी" की जीवनी गाथा को "जीवनी यशगान" के रूप में काव्य पाठ किया गया था।
सक्ती- श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती ( छ.ग.)के संस्थापक एवं अध्यक्ष संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा द्वारा
दिनांक 21 नवम्बर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच दिल्ली द्वारा आनलाइन आयोजित लाइव कार्यक्रम में भारत रत्न काव्य महोत्सव में शामिल होकर
विश्व प्रसिद्ध सितार वादक
पं. रविशंकर शुक्ल जी की जीवनी गाथा को स्वरचित कविता के माध्यम से जीवनी यशगान के रूप में आनलाइन काव्य पाठ किया गया
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच गाजियाबाद दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा 21 नवम्बर 2021 को "भारत रत्न काव्य महोत्सव" का आनलाइन आयोजन किया गया था। भारत रत्न विजेताओं के जीवनी विषय पर सृजित स्वरचित कविताओं को एक दिन में देश विदेश के 301 प्रसिद्ध कवियों द्वारा लगातार बारह घण्टों में आनलाइन लाइव काव्य पाठ कराकर इतिहास रचते हुए "गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड" में स्थान बनाया गया ।
इस कार्यक्रम को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ कर रात को 10 बजे तक लगातार दस प्रसिद्ध संचालकों द्वारा विधिवत संचालित किया गया।
इस वैश्विक महोत्सव के प्रारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ से संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा एवं उनके सृजन संस्थान के संगीत प्रशिक्षार्थी सहयोगियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच के बैनर तले संगीतज्ञ श्याम चन्द्रा द्वारा स्वरचित मां सरस्वती वंदना गीत को भारतीय वाद्य यंत्रों के साथ राग श्याम- कल्याण ताल- रूपक में निबद्ध समूह वन्दना गायन "वरदायिनी शुभदायिनी"
तेरी जय हो मां, तेरी जय हो मां।
सफलता पूर्वक प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम में सम्मिलत सहयोगी कलाकारों का संक्षिप्त परिचय कराते हुए डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय जी द्वारा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अंतर्राष्ट्रीय आनलाइन महोत्सव को गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए संस्था के महासचिव ओंकार त्रिपाठीजी, कोषाध्यक्ष अनुपमा पाण्डेय "भारतीय" ब्रज माहिर, रजनीश स्वछन्द, मैत्री मेहरोत्रा, डॉ. रजनी शर्मा "चंदा", गार्गी कौशिक, डॉ. स्वेता सिन्हा (अमेरिका), राजेश सिंह श्रेयस, देवेन्द्र शर्मा "देव" एवं कुसुम लता "कुसुम" के द्वारा दिन रात एक करके सफलता प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया गया है एवं महोत्सव में शामिल देश विदेश के
301 प्रतिभागी कवियों के द्वारा भी भारत रत्न विजेताओं की कीर्तिमान जीवनी को एक चिर स्थाई ग्रंथ सृजन करने में सहयोग प्रदान करने के लिए शत्-शत् नमन वंदन करते हुए कोटिश: बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच द्वारा
आज बसंत पंचमी पावन पर्व के शुभ अवसर पर भारत रत्न काव्य महोत्सव में शामिल समस्त प्रतिभागी कवियों को ( गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लिखित स्टीकर लगा हुआ, आकर्षक रंगीन फ्रेम से सजाकर ) "शब्द सृजन सम्मान" से सम्मानित करते हुए ई प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन मंच द्वारा संचालित व सम्पन्न किया गया यह महत्वपूर्ण कार्य बहुत ही प्रशंसनीय एवं वंदनीय है, आप सभी आदरणीय जनों को बहुत-बहुत आभार।
समाचार प्रेषक:--
संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा सक्ती छत्तीसगढ़ भारत
मो. 07999451129
Comments
Post a Comment