कवर्धा:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरहट्टा में स्कूली बालिकाओं को जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया सायकल वितरण
कवर्धा:- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर खरहट्टा में स्कूली बालिकाओं को जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया सायकल वितरण
सायकल पाकर छात्राओं को चमके चेहरे
कवर्धा( मनोज बंजारे) :--अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शा0उ0मा0वि0 खरहट्टा में स्कूली विद्यार्थीयों को सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत सायकल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम की सुभारंभ कबीरधाम जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी के द्वारा किया गया।
सायकल पाकर छात्राओं की चेहरे खिल उठे। यह कार्यक्रम शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्रवंशी के आतिथ्य में सरस्वती सायकल वितरण सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर शाला के शिक्षक बी आर साहू,अगमदास मानिकपुरी,उत्तम वर्मा,श्रीमती कविता दुवेदी,ममता गुप्ता अंजू निर्मलकर साथ विद्यार्थियों के पलकगणों उपस्थिती रही। कार्यक्रम की समाप्ति में संस्था के प्रभारी प्राचार्य रामफल चंद्रवंशी ने आभार प्रदर्शन किया।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment