कवर्धा:- पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा:- पीजी कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा (मनोज बंजारे):-- जिले के अग्रणी पीजी कॉलेज के आन्तरिक परिवाद समिति द्वारा ‘‘विधिक जागरूकता’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री दीप्ति सिंह गौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला कबीरधाम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अमित प्रताप िंसह, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण जिला कबीरधाम, श्री दौलत राम कश्यप संचालक, आस्था समिति, कवर्धा, श्रीमती अंजना द्रोणाचार्य तिवारी अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचायर्च डॉ.बी.एस.चौहान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। तत्पश्चात् समिति के पीठासीन अधिकारी डॉ.ऋचा मिश्रा द्वारा समिति के सदस्यों एवं वर्ष भर के कार्यकलापों से अवगत कराया, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.बी.एस.चौहान द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि श्री अमित प्रताप िंसह द्वारा विधिक जागरूकता विषय पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया एवं महिलाओं के कार्यस्थल पर उत्पीड़न संबंधी महिलाओं के अधिकारों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री दौलत राम कश्यप तथा अधिवक्ता श्रीमती अंजना द्रोणाचार्य द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया एवं महिलाओं को अपने अधिकारों के संबंध में जागरूक होने की अपील की गई।
तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री दीप्ति सिंह गौर द्वारा आन्तरिक परिवाद समिति कब गठित हुई उसके क्या दायित्व हैं एवं यह समिति क्यों आवश्यक है और इस समिति का संचालन किस प्रकार किया जाना चाहिये । इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । प्राचार्य महोदय ने समिति को सफल कार्यशाला आयोजित करने हेतु बधाई दी । अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद् ज्ञापन श्री एन.के.कुलमित्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू देवी कोचे द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ.ऋचा मिश्रा, डॉ.दीप्ति जांगड़े, श्री एस.के.मेहर, श्रीमती मंजू देवी कोचे, डॉ.अनिल कुमार शर्मा, श्री मुकेश कामले, श्री एन.के.कुलमित्र, डॉ.शिव कुमार कुर्रे, श्री भानुप्रताप सिंह, श्रीमती आकांक्षा वर्मा, सुश्री सीमा मण्डावी, सुश्री कविता कन्नौजे, श्री खेलन माहुले, श्री रवि कुमार गढ़ेवाल सहित समस्त अतिथि व्याख्याता एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment