अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न सृजन समूह का निर्माण किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न सृजन समूह का निर्माण किया गया।
दुनिया की पहचान है नारी,
हर घर की ज्ञान है नारी।
बेटी, बहन,मां और पत्नी बनकर,
घर घर की शान है नारी।।
सक्ती-- श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा भारतीय कला संस्कृति एवं सांस्कृतिक विकास के साथ ही साथ लोककला परंपरा एवं लोक संस्कृति के संरक्षण- संवर्धन हेतु संगीत प्रशिक्षण व परीक्षा कार्य संपन्न किए जाने वास्ते सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में श्याम संगीत सृजन केन्द्र स्थापित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए राज्य के समस्त विकासखण्डों में ब्लाक स्तरीय संचालन समिति का गठन किया जाना है।
संगीतज्ञ श्याम कुमार चन्द्रा ने बताया कि 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष अवसर पर विभिन्न विकासखण्डों में श्याम संगीत सृजन केन्द्र स्थापित किए जाने के लिए मोबाइल वाट्सएप समूह का निर्माण किया गया।
सर्व प्रथम विकासखण्ड मालखरौदा समूह का विस्तार किया गया, जिसमें विधायक रामकुमार यादव ग्राम जमगहन (मालखरौदा), लालू यादव मुक्ता, रूपेश कुमार गबेल सरपंच पोता, श्रीमती प्रियंका अभिमन्यु गबेल सरपंच आमनदुला, आनंद कुमार चन्द्रा सरपंच करिगांव, श्रीमती अंजनी राकेश कुमार साहू सरपंच बड़ेसीपत,श्रीमती पद्मा डुलेश्वर प्रसाद बरेठ सरपंच सकर्रा, श्रीमती सुन्दरबाई अजितराम सिदार सरपंच किरकार, हेमंत कुमार वर्मा सरपंच तौलीपाली, राजेंद्रप्रसाद चन्द्रा सरपंच किरारी, श्रीमती सविता राजेन्द्रकुमार धिरहे सरपंच चरौदी, श्रीमती अनिता प्रकाश धिरहे सरपंच बड़ेपारड़मुड़ा, किरन कुमार डहरिया सरपंच पिहरीद, गोपाल प्रसाद सिदार सरपंच छपोरा, एस. एल. सिदार सरपंचपति घोघरी, धरमलाल चन्द्रा सरपंच बरभांठा, दुलार प्रसाद चन्द्रा सरपंच सिंघरा, कला प्रेमियों में कपीलनाथ चन्द्रा ग्राम मधुबन-मरघट्टी, श्रीमती गीता चन्द्रा किरारी, श्रीमती सरस्वती चन्द्रा भठोरा, श्रीमती रजनी डहरिया पिहरीद, गीतेश्वर प्रसाद डनसेना अधिवक्ता मालखरौदा, मणीशंकर डनसेना बोड़ा सागर, टिकेश्वर प्रसाद चन्द्रा सकर्रा, माखनलाल गबेल आड़िल, ठसेन्द्र कुमार चन्द्रा बड़ेरबेली, कन्हैया लाल चन्द्रा व कु. कुसुमलता चन्द्रा ग्राम जमगहन एवं भूपेन्द्र कुमार साहू ग्राम सकर्रा। इसी प्रकार विकासखण्ड सक्ती से श्रीमती सूर्या श्याम कुमार चन्द्रा एवं अन्य बाईस, डभरा से श्रीमती षष्ठी युवराज चन्द्रा एवं अन्य सात, रायपुर से डॉ. मनोरमा चन्द्रा, बिलासपुर से श्रीमती वंदना सिंह भूवाल, रायगढ़ से श्रीमती हेमकांति उग्रसेन पटेल, सरगुजा से श्रीमती पूनम दुबे, कोरबा से पुष्पा नारायण चन्द्रा, दुर्ग से समयलाल चन्द्रा, महासमुंद से राजेश्वर सिंह खरे, बस्तर से रूद्रप्रताप सिंह पाण्डेय, गरियाबंद से श्रीमती केवरा यदु "मीरा", पेण्ड्रा गौरेला से अरूण कुमार बरेठ, बलौदा बाजार से चोवा लाल वर्मा, अकलतरा से भीषम लाल श्रीवास, पामगढ़ से उषा कुमारी साहू, नवागढ़ से बोधराम साहू, बलौदा से सुभाष चन्द्र यादव, बम्हनीडीह से द्वारिका प्रसाद चन्द्रा, जैजेपुर से घनश्याम प्रसाद चन्द्रा एवं खरसिया से शंकर प्रसाद साहू आदि सभी सदस्यों को समूह का विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।अब इसके बाद जो कोई सम्पूर्ण नशामुक्त कला प्रेमी भाई बहन किसी समूह में शामिल होना चाहेंगे तो वे भी उपरोक्त सदस्यों से मिलकर या मो.नं. 7999451129 से संपर्क कर शामिल सकते हैं।
प्रेषक-
संगीतज्ञ- श्याम कुमार चन्द्रा
संस्थापक एवं अध्यक्ष
श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती
छत्तीसगढ़।
Comments
Post a Comment