जशपुर में खेलो इंडिया के तहत हॉकी ट्रेनिग सेंटर श्रीमती आरती सिंह ने की सराहना, छग के इन जिलों को मिली सौगात, SAI ने जारी की सूची
जशपुर में खेलो इंडिया के तहत हॉकी ट्रेनिग सेंटर श्रीमती आरती सिंह ने की सराहना, छग के इन जिलों को मिली सौगात, SAI ने जारी की सूची
जशपुर:-- छग के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया ( SAI ) ने देशभर में खोले जा रहे खेलो इंडिया ( Khelo India ) सेंटर के लिए चयनित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी की गई। इस सूची में जशपुर में हॉकी ट्रेनिंग सेंटर एन्ड यूथ वेलफेयर का खेलो इंडिया सेंटर भी शामिल है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव बीजापुर सरगुजा गरियाबंद एवं नारायणपुर में भी सेंटर खोले जाने की अनुमति मिली है इन प्रशिक्षण केंद्रों का सीधा मूल्यांकन साई करेगा। जसपुर जिले में हाकी ट्रेनिंग सेंटर एंड यूथ वेलफेयर सेंटर की अनुमति मिलने पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह ने खेल मंत्रालय का आभार जताया है उन्होंने कहा कि इससे जिले की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, श्रीमती सिंह ने कहा कि इस सेंटर के माध्यम से जिले में उभरते खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा और खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना को साकार होगा।
श्रीमती सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों को एक बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ में खेलो इंडिया स्कीम के तहत सात खेलो इंडिया केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी दी गई है। ये सातों केन्द्र अलग-अलग जिलों में एक-एक खेल के लिए खोले जाएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आर्चरी और हॉकी के लिए दो-दो केन्द्रों, वॉलीबाल, मलखम्ब और फुटबाल के लिए एक-एक केन्द्र की मंजूरी दी गई है। इन केन्द्रों में संबंधित खेलों के छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का चयन कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन केन्द्रों की स्थापना के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगा।
Comments
Post a Comment