17 अप्रैल को दो दिवसीय चंद्रनाहू समाज महा सम्मेलन सलौनीकला में पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल
17 अप्रैल को दो दिवसीय चंद्रनाहू समाज महा सम्मेलन सलौनीकला में पहुंचेंगे सीएम भूपेश बघेल
जैजैपुर :-- चंद्रनाहु ( चंद्रा ) विकास महासमिति महासमिति के तत्वाधान में 76 वां वार्षिक चंद्रनाहु चन्द्रा महा अधिवेशन आदर्श ग्राम सलौनीकला (भटगांव) वि,खं, बिलाईगढ़, जिला बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) में दिनांक 17 अप्रैल रविवार से 18 अप्रैल सोमवार तक दो दिवसीय महासम्मेलन आयोजित होने जा रहा है इसमें मुख्य अतिथि माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का आगमन होने जा रहा है जिसमें अध्यक्षता माननीय राम रतन चंद्रा जी के अध्यक्षता में संपन्न होगा। जिसमें समाज के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
Comments
Post a Comment