कवर्धा :-प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन पर यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण
कवर्धा :-प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन पर यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण
कवर्धा:--जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर का प्राथमिक उपचार और आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का प्रारंभ मा सरस्वती की प्रतिमा पर डॉ बी एस चौहान तथा महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी प्रभारी प्रोफेसर मुकेश कामले द्वीप प्रज्वलित कर किया गया पश्चात् प्रभारी मुकेश कामले ने इकाई द्वारा गठन के उपरांत किए गए कार्यो को अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किए फ़िर जिले के रेड क्रॉस सोसाइटी समन्वयक श्री बाला राम साहू और 108 प्रभारी श्री आर के चंद्रवंशी ने आकस्मिक दुघर्टना पर पीड़ित व्यक्ति की कैसे प्राथमिक सहायता की जा सकती है को प्रायोगिक तरीके से बताया साथ ही साथ किसी व्यक्ति के गले में अचानक कुछ फस जाने से चोकीग से पीड़ित व्यक्ति की प्राथमिक मदद कर उसकी जान को बचाने मे कैसे सहायता की जा सकती है पर भी प्रैक्टिकल कर जानकारी दी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मोहित माहेश्वरी ने महाविद्यालय द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यशाला की सराहना की और कहा कि आने वाले वर्षो मे प्रति कई ऐसे सेमीनार और व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी वालंटियर को शुभकामनाएं दीं तथा कार्यशाला के सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण पश्चात जरूरतमंद अधिक से अधिक सहायता देने की अपील की मंच संचालन सहायक प्राध्यापिका कविता कन्नौजे द्वारा किया गया इस कार्यशाला पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक रिचा मिश्रा डॉ दीप्ति जांगडे एस के मेहर डॉ अनिल शर्मा, नरेंद्र कुलमित्र, डॉसहित वालंटियर तुकाराम साहू, रोहित यादव, शुभम, भुवनेश्वर साहू वेदांगी शर्मा, मुकेश सेन सहित लगभग 50 वालंटियर प्रशिक्षण प्राप्त किए।
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment