कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा एवं संत थॉमस कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन
कवर्धा:- पी.जी.कॉलेज कवर्धा एवं संत थॉमस कॉलेज भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन
कवर्धा(मनोज बंजारे):--आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा एव ंसंत थॉमस महाविद्यालय भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में आई.पी.आर. पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की वर्चुअल अराधना से हुआ। कार्यक्रम में प्रारंभ में डॉ.चंदा वर्मा, सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र ने वेबीनार के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् डॉ.जेम्स मैथ्यु विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् फादर द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ.देबजानी मुखर्जी ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित किया। तत्पश्चात् डॉ. चन्द्रा वर्मा ने कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ.विवेकानन्द मण्डल के प्रोफाईल पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् डॉ. विवेकानन्द मण्डल द्वारा आई.पी.आर. (IPR) के Indian Patent Filing एवं Document Handling पर Hands on Training प्रदान किया। डॉ.दीप्ति जांगड़े HOD Dept. Of Chemistry द्वारा कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत किया गया तथा अन्त में डॉ.ऋचा मिश्रा IQAC Co-ordinator द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएँ लाभान्वित हुए
कवर्धा से मनोज बंजारे की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment