नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा शोभा सिंह महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड
नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा शोभा सिंह महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड
पत्थलगांव ( जशपुर):--शासन द्वारा महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को विशेष प्राथमिकता दी जाती रही है। इसी तारतम्य में ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव का दिनांक 21 व 22 अप्रैल को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक) पियर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।टीम में कॉमर्स के प्रोफेसर एवं बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ.एच.के. सिंह चेयर पर्सन ,रसायन शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. एन. एन. दास, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर समन्वयक,एवं राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर डॉॅ.टी.एम. जोसेफ केरला यूनिवर्सिटी सदस्य के रूप में रहे।निरीक्षण के दौरान प्राचार्य महोदय व सभी विभाग प्रमुखों का बारी बारी से पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन हुआ इसके पश्चात पियर टीम द्वारा सभी विभागों, प्रयोगशाला,ग्रंथालय,जिम्नेशियम एन एस एस,एन सी सी,व कार्यालय का भौतिक निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र- छात्राओं व वर्तमान विद्यार्थियों से भी परिचर्चा की गई। नैक के शेड्यूल के तहत महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोक कला पर आधारित सुआ नृत्य,करमा नृत्य ,पंथी नृत्य, महुआ झरे नृत्य ,डांडिया नाच, एवं संबलपुरी नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा Iसांस्कृतिक कार्यक्रम की सफल संचालन महाविद्यालय की जनभागीदारी मद से नियुक्त अतिथि व्याख्याता (अंग्रेजी )सुश्री अनुरिमा लकड़ा द्वारा किया गया।निरीक्षण के अंत में हुए एग्जिट मीटिंग में नेक पियर टीम के चेयर पर्सन प्रोफेसर एच.के. सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के सभी विभागों के आपसी सहयोग एवं समन्वय को काफी सराहा एवं छुटपुट कमियों को दूर करने व भारतीय मूल्यों को अक्षुण्ण रखते हुए शिक्षा के सर्वोच्च मापदंड को प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का सलाह दिया ।
नेक पियर टीम के गहन निरीक्षण के पश्चात राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद द्वारा महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया गया,जिससे महाविद्यालय परिवार में खुशी एवं उत्साह का माहौल है।सभी एक दूसरे को बधाई देकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।जब कोई व्यक्ति असंभव सा लक्ष्य को पाने हेतु अथक एवं निरंतर कार्य करें और उस लक्ष्य का कुछ अंश भी मिल जाए तो उस व्यक्ति का खुशी होना स्वाभाविक है।यही हाल ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव की महाविद्यालय परिवार का है।महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य प्रोफेसर अंब्रेला के कुशल मार्गदर्शन एवं नैक प्रभारी डा. आर.के.कुर्रे के कुशल नेतृत्व से नैक मूल्यांकन के शुरुआती दौर में असंभव सा प्रतीत होने वाला यह कार्य सफल हो सका।इस कार्य में विशेष रुप से डॉ.आर.के. कुर्रे सर की विद्वता की बहुत बड़ी भूमिका रही क्योंकि उन्होंने पूरे इस अभियान में प्रमुख लीडर रहे और इनके काम करने एवं करवाने का तरीका लाजवाब रहा जिनके बदौलत महाविद्यालय के सभी स्टाफ को इस नेक मूल्यांकन के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं आपसी समन्वय से काम करने बांधे रखा।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एनसीसी के प्रमुख प्रोफेसर टोप्पो सर,एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर टी .आर . पाटले सर, छात्र संघ प्रभारी प्रोफेसर आर एस कांत,सुश्री प्रधान मैडम, मारकंडे सर,डीआर मिंज मैडम, जे. के. भगत सर ,श्री गोपाल प्रधान एवं शैलेंद्र साहू ने इस अभियान को मूर्त रूप देने विगत डेढ़ वर्ष से जमीनी स्तर पर खूब मेहनत किए तभी यह कार्य संभव हो सका ।इसके साथ ही जब से जन भागीदारी एवं अतिथि शिक्षक के रूप में आये श्रीमती नोबिना यादव, श्री विद्याधर पटेल,सुश्री पूनम चौहान, अनुरिमा लकड़ा ,गीतांजलि प्रधान ,सुनीता पटेल ,श्री अभिषेक एक्का ,श्री बिक्रमजीत सिंह ,श्री सतीश खलखो, श्री संजय बघेल ,एवं नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक श्री विक्रांत मोदी ,श्री मनमोहन एवं महाविद्यालय के अन्य शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ के सभी सदस्यों ने कंधे से कंधा मिलाकर नेक मूल्यांकन की तैयारी में सीनियर फैकल्टी का भरपूर साथ दिया तथा एकजुटता के साथ योजनाबद्ध तरीके से मेहनत किया, तभी यह कार्य संभव हो सका। नैक मूल्यांकन के इस कार्य में महाविद्यालय के एनएसएस एवं एनसीसी के भूतपूर्व छात्र छात्राओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने विगत वर्षों से समय-समय पर महाविद्यालय आकर सहयोग किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा एक नयी ऊर्जा के साथ नैक ग्रेड के स्तर को आगामी वर्षों में और भी ऊँचा करने को समर्पित व तत्पर रहने संकल्प लिया गया।
Comments
Post a Comment