राजस्व अनुविभाग क्षेत्र डभरा मे तीन दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन,,7 अप्रेल से 9 अप्रेल तक किया जाएगा शिविर का आयोजन,,
राजस्व अनुविभाग क्षेत्र डभरा मे तीन दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन,,के सम्बंध मे बैठक सम्पन्न,,
7अप्रेल से 9 अप्रेल तक किया जाएगा शिविर का आयोजन,,
डभरा:-- अनुविभाग डभरा क्षेत्र अंतर्गत सभी नगर तथा ग्रामों में जनसमस्या निवारण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनुविभाग डभरा क्षेत्र के प्रधान पाठक , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी , हल्का पटवारी , ग्राम पंचायत सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन दिनांक 07.अप्रेल.2022 से 09.अप्रेल.2022 तक प्रत्येक नगर / ग्राम में मुनादी कर आम जनता से सम्पर्क कर सभी समस्याओं का निराकरण इनके टीम द्वारा शिविर के माध्यम से किया जाएगा ,, जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा , मुख्य नगरपालिका अधिकारी डभरा / चंद्रपुर के नेतृत्व मे , नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के निगरानी मे किया जायेगा!
प्राप्त सभी आवेदनो का मौके पर ही निराकरण करना है तथा जिन आवेदनो का निराकरण मौके पर नही हो सकेगा उन आवेदन को नोडल अधिकारी के द्वारा एकत्रित कर राजस्व अनुविभाग डभरा कार्यालय में जमा करायेंगे ! आम जनता से निवेदन है की अपनी सभी समस्याएं सम्बंधित अधिकारियों के टीम के पास आवेदन के माध्यम से पेश कर अपने समस्याओं का निराकरण करवाएं,,,,,!
Comments
Post a Comment