दीपावली की रात पुरानी रंजिश को लेकर तलवारनुमा हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी मुकेश सिदार को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
दीपावली की रात पुरानी रंजिश को लेकर तलवारनुमा हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी मुकेश सिदार को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
पत्थलगांव :-- पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पुरानीबस्ती गली में पुरानी रंजिश को लेकर दीपावली की रात धारधार तलवारनुमा हथियार से सर पर दर्जनों बार प्राणघातक हमला के बाद फरार चल रहे आरोपी को पत्थलगांव पुलिस ने कांसाबेल से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दीपावली की रात रात्रि लगभग 12ः30 बजे उमेश तिवारी घर से कुछ दूर स्थित एक मित्र के घर गए हुए थे, वही पड़ोस में कुछ युवकों की विवाद होने की आवाज को सुनकर उमेश तिवारी उनके पास जाकर विवाद करने का कारण पूछ रहा था, उसी दौरान आरोपी मुकेश सिदार पास में खड़े चारपहिया बोलेरो वाहन से धारधार तलवारनुमा हथियार को निकाला और उसे लहराते हुये उमेश तिवारी से किसी पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज कर एवं जान से मारने की धमकी देते हुये तीन-चार बार वारकर प्राणघातक हमला कर वहां से भाग गया।मुकेश सिदार का पूर्व में भी उमेश तिवारी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मारपीट से उमेश तिवारी को गंभीर चोंट आने पर उसे तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक संख्या 268/21 धारा 294,506, 324 ,307 अपराध पंजीबद्ध किया गया था । उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी मुकेश सिदार घटना घटित कर फरार हो गया था, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी मुकेश सिदार के कांसाबेल क्षेत्र में घूमते हुये पाये जाने पर थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपी को कांसाबेल क्षेत्र से अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उमेश तिवारी को धारदार तलवारनुमा हथियार से मारना बताया। *आरोपी मुकेश सिदार उम्र 26 साल निवासी ढोढ़ीटिकरा* को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
Comments
Post a Comment