उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है, प्रभावितों को न्याय दिलाने तत्पर रहूंगा - नोवेल वर्मा

उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की जा रही है, प्रभावितों को न्याय दिलाने तत्पर रहूंगा - नोवेल वर्मा
सक्ती:-- डभरा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम सकराली में बैराज निर्माण तो हो गया लेकिन प्रभावितों को अब तक पूरा मुआवजा नहीं मिला वहीं माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी ग्रामीणों को ब्याज की राशि तक नहीं दी गई है।
ज्ञात हो कि चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकराली के ग्रामीणों की जमीन सकराली बैराज हेतु अधिग्रहण की गई थी वहीं ग्रामीणों के मुआवजे के लिए कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष व वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के नेतृत्व में सकराली से साराडीह तक पदयात्रा कर प्रभावितों को न्याय दिलाने व मुआवजा दिलाने किए थे। जिसके बाद तत्कालीन भाजपा सरकार हरकत में आई और 2017 में प्रभावितों का मुआवजा निर्धारण किया गया। लेकिन प्रभावितों को मुआवजा की राशि 2021-22 तक दिया गया, वहीं जितनी जमीन अधिग्रहण की गई उससे कम का ही मुआवजा दिया गया। जिसके बाद लगातार ग्रामीण वर्तमान सरकार के नुमाइंदों व प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, फिर अपने मुआवजा की राशि जो काफी देर से मिला के लिए माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाये, जहां न्याय मिल और माननीय न्यायालय ने परिवादियों सहित प्रभावितों को जल्द ही ब्याज की राशि देने हेतु आदेश दिया, बावजूद इसके ग्रामीणों को अब तक कुछ नहीं मिला। जिसके बाद आज ग्रामीण पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा के निवास पहुंच राजनीतिक व विधिक सलाह व सहयोग के लिए पहुंचे, जहां हाई कोर्ट अधिवक्ता ईश्वर जायसवाल भी उपस्थित थे। इस संबंध में ईश्वर जायसवाल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने परिवादियों को राहत पहुंचाने व अधिग्रहण दिनांक निर्धारित होने की तिथि से देरी पर मुआवजा राशि देने तक के बीच के दिनों के हिसाब से हितग्राहियों को ब्याज देने हेतु आदेशित किया है जिसका पालन अब तक नहीं किया गया है। वहीं पूर्व मंत्री नोवेल कुमार वर्मा ने कहा कि उक्त प्रभावितों को न्याय दिलाने 2017 में पदयात्रा कर कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा न्याय यात्रा निकाली गई थी और हम सभी प्रदेश व स्थानीय नेता के नेतृत्व में सकराली से साराडीह तक पदयात्रा की गई थी जिसके बाद तत्कालीन भाजपा सरकार हरकत में आई थी और प्रभावितों को तत्काल अधिग्रहण जमीन का मुआवजा निर्धारित किया गया था। श्री वर्मा ने आगे कहा कि ग्रामीणों के साथ छलावा हुआ और उनके अधिग्रहण किए गए भूमि से कम का मुआवजा दिया गया साथ ही विस्थापन प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हम चाहतें हैं कि जिनके लिए कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व खड़ा हुआ था आज भी खड़ा रहे और ग्रामीणों को पूर्ण न्याय मिले। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे सकराली के युवा नेता लोकनाथ श्रीवास का कहना है कि सभी के पास जाकर थक गए अब अपने नेता नोवेल कुमार वर्मा के पास आए हैं और चाहते हैं कि हमारी आवाज़ हमारे नेता नोवेल भैया बुलंद करें और हमें न्याय दिलाएं।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!