छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल के मूड में---
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन हड़ताल के मूड में----
डभरा:-- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपनी दो सूत्रीय मांगो के संबंध में 30मई 2022 से चार चरणों में आंदोलन करने जा रहा है । जिसके तहत प्रथम चरण में 30 मई 2022 को तहसील /विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा । इसी कड़ी में आंदोलन के द्वितीय चरण में 29 जून 2022 को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।आंदोलन के तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई 2022 को कलम बंद- काम बंद कर कामकाज को बंद किया जाएगा। इसके बावजूद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तोआंदोलन के चतुर्थ चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन चला जाएगा जिससे समस्त विभागों के कार्यालय में कामकाज ठप हो जाएगा।इस संबंध में फेडरेशन के तहसील इकाई डभरा ने आज दिनांक 30 मई 2022 शनिवार को जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें जिसमें जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज ने मीटिंग में उपस्थित सभी कर्मचारी अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि शासन के अड़ियल रवैया के चलते कर्मचारियों एवं अधिकारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।हमें केन्द्र के समान 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवां वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता नहीं दिये जाने के कारण आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ रहा है।उन्होंने सभी साथियों से आह्वान किया कि फेडरेशन के इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी अधिकारी भाग लेंगे।इस अवसर पर तहसील डभरा के संयोजक डी.सी.देवांगन ,सचिव पीललाल पटेल ,छ.ग.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष यशवंत कुमार पटेल ,ईश्वर प्रसाद यादव, पोखराज सिंह मैत्री ,नरेश चंद पटेल ,भुवनेश्वर सिंह पटेल ,भावना नेताम ,महेंद्र सिंह सरल, गौरी शंकर श्रीवास, संजय कुमार श्रीवास, टीका राम सारथी, श्वेता थवाईत, एल पी रात्रे,एन. के. सौमित्र, जितेंद्र बघेल ,यादराम पटेल ,पदमालोचन चंद्रा, दिलेश्वर पटेल ,बरत राम वासींग,खोलबहरा कश्यप, एलएस कवर बी.एल. सोनवानी, राकेश सिदार, शिवप्रसाद चंद्रा, किशन महेश्वरी ,महेश कुमार आजाद ,एस.बी.गोंड,राकेश सिदार ,एम.आर. सोनवानी,गजेंद्र कुमार पटेल, देव प्रकाश पटेल, नंद कुमार पटेल , सागर पटेल ,करुणेश कुमार जगत, योगेश पटेल, प्रमोद कुमार चौधरी, प्रकाश चंद पटेल ,रूप राम राठिया ,संजय कुमार सिदार ,आर.सी. माहेश्वरी, हेमंत चंद्रा ,अनिल पटेल, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment