डभरा राजस्व अनुविभाग क्षेत्र में टीम बनाकर गांव गांव पहुंचकर बांटा जा रहा है किसानो कॊ टावर लाइन का मुआवजा !
डभरा राजस्व अनुविभाग क्षेत्र में टीम बनाकर गांव गांव पहुंचकर बांटा जा रहा है किसानो कॊ टावर लाइन का मुआवजा !
डभरा:--जांजगीर-चांपा जिले के राजस्व अनुविभाग क्षेत्र डभरा में जिला कलेक्टर जितेन्द्र शु्क्ला के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर किसानों को गांव पहुंचकर टावर लाइन का मुआवजा बांटा जा रहा है ताकि किसानों को मुआवजे के लिए भटकना न पड़े, साथ ही किसानों को समय पर टावर लाइन का पैसा मिल सके ,इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है,
इस पहल से क्षेत्र किसानो के चेहरे में एक अलग सी खुशी झलक रही है !
इस संबंध में जब हमने अनुविभागीय अधिकारी डभरा से बात किए तो उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन मे किसानों को घर घर जाकर व टीम बनाकर टावर लाइन का मुआवजा बांटने का कार्य किया जा रहा है हमारे द्वारा टीम बनाकर गांव गांव जा कर यह मुआवजा वितरण किया जा रहा है !इस टीम मे नायब तहसिलदार व राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल है ! अपने गांव मे ही टावर लाईन के मुआवजा का चेक पाकर किसान खुश नजर आ रहे है !
Comments
Post a Comment