लोक शिक्षण संचनालय के उपसंचालक ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल डभरा का किया औचक निरीक्षण
लोक शिक्षण संचनालय के उपसंचालक ने स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल डभरा का किया औचक निरीक्षण
डभरा:--स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा का औचक निरीक्षण रायपुर लोक शिक्षण संचालनालय के उप-संचालक आशुतोष चावरे , जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे APO राकेश अग्रवाल औचक निरिक्षण करने स्वामी आत्मा नंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल डभरा पहुंचे
1बजे विद्यालय पहुंचे जहां क्लास में बच्चों से बात कर पढ़ाई के बारे में कुछ सच किया जिसमें बच्चों की विषय-वाइस अध्यापन की जानकारी ली पाठ्यक्रम के अनुसार पूर्णता की जानकारी , टेस्ट की जानकारी तथा स्कूल स्टाफ के साथ बैठक लेकर शिक्षा की गुणवत्ता के दिशा निर्देश दिया गया पाठ्यक्रम का ब्लू प्रिंट , बच्चों के लिए विशेष कैरियर गाइडेंस देने को कहा गया
वही प्राचार्य हेमचरण पटेल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बच्चों के बीच कम्पीटिशन भावना डेवलप कर वार्षिक परीक्षा की तैयारी अभी से करने तथा टाॅप-10 में बच्चों को लाने हेतु सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए,,
Comments
Post a Comment