कोटक महिंद्रा बैंक ने जांजगीर मे मनाया पर्यावरण दिवस....
कोटक महिंद्रा बैंक ने जांजगीर मे मनाया पर्यावरण दिवस....
जांजगीर:--आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोटक महिंद्रा बैंक में पर्यावरण दिवस मनाया गया अपनों के बीच कुछ सपने लेकर पर्यावरण की रक्षा और वातावरण की शुद्धि प्रदूषण के नियंत्रण का संकल्प लेकर आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर यूं तो अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां देखने को मिलती हैं...आमतौर पर यह मौका लोगों के द्वारा पर्यावरण के प्रति अपनी सजगता और और रुचि रुचि को प्रदर्शित करने का अवसर होता है इसी क्रम में पर्यावरण प्रेमियों के अलावा आज निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक जांजगीर शाखा के कर्मचारियों के द्वारा भी पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों शासकीय कार्यालयों और अपने ग्राहकों के बीच एक छोटा सा पर्यावरण का प्रतीक वृक्ष पौधा प्रदान किया गया और उस पौधे को वृक्ष बनाने का संकल्प दोहराया गया इस कार्यक्रम के तहत कोटक महिंद्रा बैंक की पूरी टीम सभी कर्मचारियों के साथ अपने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभागों के अधिकारियों के निवास स्थान एवं अपने ग्राहकों के घर एवं प्रतिष्ठानों तक स्वयं जाकर उन्हें पौधा उपहार स्वरूप प्रदान करके उनके साथ पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प दोहराया गया बैंकों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में यूं तो कई कार्य किए जाते हैं किंतु पर्यावरण के लिए सोचना और उसके संरक्षण के प्रति अपनी रुचि दिखाना अपने आप में एक अच्छी पहल कोटक महिंद्रा बैंक की जांजगीर के शाखा के द्वारा की गई है इससे कुछ नहीं तो लोगों में हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने सुरक्षित रखने एवं पर्यावरण के प्रति रुचि को बढ़ाने का कार्य गति पकड़ेगा तथा आज के इस वैश्विक परिवेश में लोगों को प्रकृति के प्रेम की ओर आकर्षित भी निश्चित रूप से यह पहल करेगी।
Comments
Post a Comment