ब्लाक स्तरीय युवा खेल महोत्सव 2022 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल का दबदबा,,,
ब्लाक स्तरीय युवा खेल महोत्सव 2022 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल का दबदबा
चन्द्रपुर (डभरा):--छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा डभरा ब्लाक के सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, हीरापुर में दिनांक 18.11.2022 दिन शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय युवा खेल महोत्सव का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर के ऊर्जावान विधायक रामकुमार यादव एवं विशेष अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष खुशवंत सिंह चन्द्रा, जनपद सी.ई.ओ. आर एस नायक , डभरा ब्लाक खेल नोडल अधिकारी राजेश कुमार नायक, विधायक प्रतिनिधि ताराचंद साहू,मोनू शर्मा, आयुष अग्रवाल, रूद्र कुमार मेहर ,रामकुमार चन्द्रा, शिव कुमार भोई, टीकाराम सारथी, प्रेम पटेल, विहारी पटेल एवं सर्वोदय पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनोज अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, वंशिता अग्रवाल , प्राचार्य राम कृष्ण पण्डा तथा बड़ी संख्या में डभरा ब्लाक के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ की विधिवत पूजा अर्चना कर विद्यालय के छात्राओं के मधुर गायन से किया गया । कलाकारों के अभूतपूर्व प्रदर्शन देख विधायक रामकुमार यादव भी स्वयं को रोक ना पाये और राऊत नाचा में प्रतिभागियों के साथ थिरकते हुए राऊत नाचा के दोहे गाकर सबको अचंभित कर दिया। सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रतिभागियों ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए ओड़िसी डांस में नंदिनी मिश्रा, भरत नाट्यम में श्रेया संजय, शास्त्रीय गायन में त्रिशा खटुआ , हारमोनियम वादन में श्रृष्टि गोस्वामीं, पेंटिंग में रिया नायक, स्पीच में अनुषी पाण्डेय, स्पीच एवं डिबेट में भोमेश चौधरी ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम गेम में भी सर्वोदय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपना दबदबा जमाते हुए कबड्डी एवं खो-खो में बालक एवं बालिका दोनों खेलों में प्रथम स्थान अर्जित किया है। तबला वादन में विद्यालय के संगीत शिक्षक कमलेश्वर चौहान ने भी अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया है। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल हीरापुर से सर्वाधिक प्रतिभागियों का चयन युवा खेल महोत्सव में जिला स्तरीय खेल के लिए हुआ है|
Comments
Post a Comment