चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चन्द्रपुर पुलिस टीम की बडी कार्यवाही,,
चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चन्द्रपुर पुलिस टीम की बडी कार्यवाही,,
चन्द्रपुर:- प्रार्थी अजय नायक पिता नारद नायक निवासी रेडा थाना डभरा जिला सक्ती जो कि SSKSS कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है जो दिनांक 22.12.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20-21.12.2022 दरम्यानी रात में अपने साथी जीवराखन सिदार निवासी रेड के साथ गार्ड ड्यूटी कर रहे थे तभी रात्रि करीब 1.40 बजे कम्पनी के द्वारा डंम्प किये गये लोहे के पाईप जो पुजेरीपाली में नहर किनारे पुल के पास रखा हुआ है उस लोहे के पाईप को कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा गैस कटर से काट कर पीकअप में लोड कर रहे थे । तभी सिक्यूरिटी गार्ड लोग देखकर पकडो पकड़ो चिल्लाते टार्च लेकर दौडे तब अज्ञात आरोपियो द्वारा गैस कटर से काट कर पीकअप मे भरे लोहे के पाईप तथा मोटर सायकल एवं गैस कटर व गैस को छोड़ कर भाग गये थे कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमांक 185 / 2022 धारा 379 , 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम.आर.आहिरे , अति . पुलिस अधीक्षक महोदय गायत्री सिंह , श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी बी . एस . खुटिया सर के मार्ग दर्शन पर दिनांक 22.12.2022 को घटना स्थल से पीकअप क . CG 13 LA 1421 जिसमें लोहे के पाईप का कटा हुआ टुकडा ( प्लेट ) 08 नग वजन करीब 700 किलोग्राम कीमती 20000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पीकअप कीमती 500000 रूपये , मो.सा. हिरो एच . एफ . डिलक्स क . CG 11 AA 2005 कीमती 35000 रूपये , 03 नग लोहे का गैस सेलेण्डर , 02 नग गैस कटर , घटना स्थल से जप्त कर आरोपी शिवा वैष्णव पिता हरेश वैष्णव उम्र 22 साल निवासी बुढीमाई मंदिर रेल्वे स्टेशन रायगढ एवं आरोपी भीमसेन बसंत पिता प्यारी लाल बसंत उम्र 22 साल निवासी कयाघाट चौकी जुटमिल रायगढ के मेमोरण्डम कथन पर तीन अन्य आरोपी द्वारा मिल कर चोरी करना कबुल किये कि उक्त दोनो आरोपियो को दिनांक 22.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । तथा आरोपी समीर अहमद पिता सब्बीर अहम उम्र 32 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रायगढ , आरोपी जय सिह सिदार पिता बुदेश्वर सिंह सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी बैसपाली थाना कोतरारोड रायगढ , आरोपी निलेन्द्र दुबे पिता रघुनंदन दुबे उम्र 37 वर्ष निवासी बैसपाली थाना कोतरारोड रायगढ के मेमोरण्डम कथन पर निलेन्द्र दुबे के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ढीबर कार क . CG 13 AM 7554 कीमती 400000 रूपये को जप्त किया गया । एवं आरोपीगण को आज दिनांक 24.12.2022 को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जिला जेल सक्ती भेजा गया!
Comments
Post a Comment