चंद्रपुर से होकर जाने वाली NH 216 की बदत्तर स्थिति है, चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को लेकर अजीत पाण्डेय ने माननीय प्रधानमंत्री को साँझा करते हुए खुला पत्र लिखा
चंद्रपुर से होकर जाने वाली NH 216 की बदत्तर स्थिति है, चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को लेकर अजीत पाण्डेय ने माननीय प्रधानमंत्री को साँझा करते हुए खुला पत्र लिखा
चंद्रपुर :-चन्द्रपुर तहसील – डभरा, जिला - सक्ती से होकर जाने वाली NH 216 की स्थिति अत्यंत बदत्तर है वर्षो से ठेकेदार द्वारा सडक खोद कर छोड़ दिया गया है , शासन के लाखो करोडो खर्च बाद भी महज कुछ किलोमीटर की स्थित सुधरने का नाम न ले रही ऐसे में जनता त्रस्त हो समय समय पर विभिन्न माध्यमो से सडक सुधार की मांग करती रही है | क्षेत्रीय एवं करीबी सासंद की भूमिका केंद्र सरकार में होने पर भू उनके मौन से जनता आहत है| जन सुविधा से आँख बंद कर सत्ता व राजनितिक का सुख भोगते वे जन सरोकार से आँख मुंड रहे| वही शिकायतों पर सडक निर्माण की बात पर अधिकारी आश्वासन और लीपापोती के अलावा कोई सार्थक प्रयास करते न दिख रहे | कुछ पुल के पिलर बना शासन का पैसा बन्दर बांट करते मौन साधे है | धुल, गड्ढे, बारिस बाद कीचड़ से जूझते लोगो की परेशानियों को देख सुन स्वयं उसे महसूस करते समाजिक सरोकारों से जुड़े व पद्मश्री मुकुटधर सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रपुर निवासी – अजीत पाण्डेय ने चंद्रपुर क्षेत्र के आमजन की व्यथा को माननीय प्रधानमंत्री को साँझा करते हुए खुला पत्र लिखा है, उन्होंने उसकी प्रतिलिपि श्री नितिन गडकरी माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को भी भेजी है | पत्र में उन्होंने लिखा है ...
हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के जिला - रायगढ़ से चंद्रपुर होकर सरायपाली को जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में है। जहा हल्की बारिस बाद ही सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाता है। सूखने पर धुल का गुब्बार उड़ता रहता है जिस कारण से आये दिन दुर्घटना होती है, असुविधा एवं स्वास्थ्यगत समस्या के साथ इस मार्ग के हालत की वजह से हाथ पैर टूटने के साथ मौते भी हो रही है| जिनकी संख्या संभवित रूप से सैकड़ो में है | इस मार्ग से सैकड़ो स्कूली बच्चों का आना-जाना भी होता है वे भी आहत होते है |
जिला - रायगढ़ से चंद्रपुर होकर सरायपाली के मध्य चंद्रपुर पास ग्राम कठली से चंद्रपुर (मांड नदी पुल – महानदी) के मध्य सडक गायब सी है | 2014 से सडक निर्माण पुल निर्माण के ठेके हो जाने की बात सुनने को मिल रही है, वही निर्माण के नाम पर वर्षो से इस सडक को खोद कर छोड़ दिया गया है | जानकार कहते है राष्ट्रिय राजमार्ग विभाग ने इस सड़क को बनाने के आदेश भी दे रखे हैं लेकिन इसके बावजूद सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। परेशान लोगो ने स्थानीय स्तर पर अनेको बार धरना, चक्का जाम और पत्र लिख कर इस पर स्थानीय अधिकारियो नेताओ, सांसदों का ध्यान आकृष्ट कराया गया पर अब तक कोई सार्थक परिणाम नही रहा है।
सम्बन्धित मार्ग ठेकेदार एवं विभागीय उदासीनता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस सड़क को बनाने 2014 से आदेश हो रखे हैं, वह सड़क 2014 से 2022 तक 8 साल से यूं ही पड़ी हैं। कहने को तो माननीय प्रधानमंत्री महोदय आपके और श्री नितिन गडकरी माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के मुखर बिन्द से विभिन्न उदघाटन समारोह के भाषणों में सुनने और मिडिया के माध्यम से देखने मिलता है आपके नेतृत्व की सरकार समय सीमा साथ ही बेहतर क्रियान्वयन के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े काम कर रही है पर हम आम लोगों को समझ नही आता 2014 से ये अधूरी सडक 8 साल से बदत्तर से बदत्तर होती कैसे देखने मिल रही |
आप जैसे लोग और आपके लोकसभा सदस्य आदि NH 216 , भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा संस्थापित और सम्भाले जानी वाली लंबी दूरी के छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड आदि के बड़े हिस्से को प्रभावित करने वाली मार्ग की दुर्दशा से अनजान और मौन कैसे है ?
आपसे शिकायत साथ अनुरोध है अपनी कथनी अनुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग 216 चंद्रपुर होकर सरायपाली के मध्य चंद्रपुर पास ग्राम कठली से चंद्रपुर (मांड नदी पुल – महानदी) के मध्य अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण कराने प्रभावी प्रक्रिया को अपनाने सार्थक आदेश देवे एवं आमजनता की असुविधाओ का समाधान कर उन्हें भयरहित, सुरक्षित, सुविधाजनक मार्ग प्रदान करे, तभी आपकी कथनी – करनी और यश का बोलबाला होगा |
अब देखना होगा उनके लिखे पत्र को गंभीरता से लिया जाता है या उपहास के साथ क्षेत्रीय सासंदों की भांति केंद्र सरकार भी जन सुरक्षा सुविधा से आंख मूंदे रहेगी
Comments
Post a Comment