ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता घरजियाबथान फाइनल पहुंची रायबरेली एवं उड़ीसा की टीम
और रायबरेली की टीम ने 2–1 से जीत का खिताब विधायक पत्थलगांव के हाथों से हासिल किया
जशपुर:--घरजियाबथान 31 वां ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिसमें लोकल 20 टीमों ने भाग लिया एवं पड़ोसी राज्य उड़ीसा जांजगीर-चांपा अंबिकापुर रायबरेली यूपी चौराआमा घरजियाबथान सुपर सिक्स में प्रवेश किया सेमीफाइनल में चांपा वर्सेस रायबरेली जिसमें रायबरेली की टीम विजई रही दूसरा सेमीफाइनल उड़ीसा वर्सेस अंबिकापुर के बीच खेला गया जिसमें अमरदीप उड़ीसा की टीम विजय रही
प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह पत्थलगांव विधायक अध्यक्षता सुकृत सिंह विशिष्ट अतिथि आरती सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल शेखर त्रिपाठी सुरेश अग्रवाल कुलविंदर सिंह भाटिया महेन्द्र अग्रवाल समिति के राजेश यादव जाकिर खान तैयब खान विकास बेहरा रेहान खान सैयद खान बसंत भगत हरिश्चंद्र संजय यादव
सच्चिदानंद यादव रमजान खान राकेश अक्षरा रोहित यादव संतोष यादव बीडीसी बालेश्वर यादव सरपंच नंद कुमार कौशिक सचिव जोगिंदर यादव रघुनाथपुर सरपंच बसंत साहू महेश यादव सुरेश यादव सागर यादव नेशनल रेफरी, वेदानंद,संतोष चंद्रा,नरेन्द्र, शकील खान पत्रकार हरि जयसवाल दबंग रिपोर्टर जितेंद्र अग्रवाल शामिल रहे प्रतियोगिता में दर्शकों की संख्या हजारों की तादाद में चारों तरफ वालीबाल का जुनून
Comments
Post a Comment