ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता घरजियाबथान फाइनल पहुंची रायबरेली एवं उड़ीसा की टीम और रायबरेली की टीम ने 2–1 से जीत का खिताब विधायक पत्थलगांव के हाथों से हासिल किया

ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता घरजियाबथान फाइनल पहुंची रायबरेली एवं उड़ीसा की टीम 
और रायबरेली की टीम ने 2–1 से जीत का खिताब विधायक पत्थलगांव के हाथों से हासिल किया
जशपुर:--घरजियाबथान 31 वां ओपन चैलेंज वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिसमें लोकल 20 टीमों ने भाग लिया एवं पड़ोसी राज्य उड़ीसा जांजगीर-चांपा अंबिकापुर रायबरेली यूपी चौराआमा घरजियाबथान सुपर सिक्स में प्रवेश किया सेमीफाइनल में चांपा वर्सेस रायबरेली जिसमें रायबरेली की टीम विजई रही दूसरा सेमीफाइनल उड़ीसा वर्सेस अंबिकापुर के बीच खेला गया जिसमें अमरदीप उड़ीसा की टीम विजय रही प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह पत्थलगांव विधायक अध्यक्षता सुकृत सिंह विशिष्ट अतिथि आरती सिंह ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल  शेखर त्रिपाठी सुरेश अग्रवाल कुलविंदर सिंह भाटिया महेन्द्र अग्रवाल समिति के राजेश यादव जाकिर खान तैयब खान विकास बेहरा रेहान खान सैयद खान बसंत भगत हरिश्चंद्र संजय यादव सच्चिदानंद यादव रमजान खान राकेश अक्षरा रोहित यादव संतोष यादव बीडीसी बालेश्वर यादव सरपंच नंद कुमार कौशिक सचिव जोगिंदर यादव रघुनाथपुर सरपंच बसंत साहू महेश यादव सुरेश यादव सागर यादव नेशनल रेफरी, वेदानंद,संतोष चंद्रा,नरेन्द्र, शकील खान पत्रकार हरि जयसवाल दबंग रिपोर्टर जितेंद्र अग्रवाल शामिल रहे प्रतियोगिता में दर्शकों की संख्या हजारों की तादाद में चारों तरफ वालीबाल का जुनून

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!