यूट्यूब के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गानों की छटा बिखेरते ग्रामीण कलाकर,,

यूट्यूब के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गानों की छटा बिखेरते ग्रामीण कलाकर

जिला संवाददाता:- लक्षमण लहरे की रिपोर्ट
सरसींवा :– सरसींवा क्षेत्र शुरू से ही शिक्षा के साथ साथ विभिन्न कला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है । ऐसे ही सरसींवा समीपस्थ ग्राम सरधाभाठा के उभरते कलाकार युवा वीर कृष्णा (मोनू) इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल आर एम स्टूडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गीतों और नृत्य के माध्यम से अपनी कला से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे है । यु ट्यूब के आर एम स्टूडियो चैनल पर मया देदे मया वाली गाना लोगो के बीच काफी लोक प्रिय हो रहा लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे । वीर कृष्णा ने बताया कि उनके इस गाने की लोकप्रियता का श्रेय सारे टीम मेम्बर्स को जाता है जिन्होंने इस गाने की सफलता के लिए काफी मेहनत किया है । उन्होंने बताया कि इस गीत को सारंगढ समीपस्थ ग्राम धुता निवासी राजेश चौहान और ज्योति कंवर ने अपने सुमधुर स्वर से सजाया है । वही रायगढ़ निवासी सिमरन सिंग ने गाने में साथ काम किया है । एच एम फ़िल्म रायगढ़ के संचालक हरि गोस्वामी एवं कैमरा मैन महेश महंत व कोरियोग्राफर भोला महंत ने इस गाने में विशेष सहयोग दिया है ।
गौरतलब है कि महज छोटे से गांव का यह युवा अपने छत्तीसगढ़ी लोक कला के प्रति अपने समर्पण भाव ,लगाव और अपने मेहनत के बल पर आगे बढ़ने प्रयास रत है जहाँ क्षेत्र के लोगों एवं मित्रों के परस्पर सहयोग से चैनल के फॉलोवर्स दिन ब दिन बढ़ते जा रहे वहीं उनके गीत एवं नृत्य को काफी सराहा जा रहा है । सरधाभाठा ग्राम के सरपंच विजय कुर्रे का कहना है कि उनके ग्राम के युवा मोनू का छत्तीसगढ़ी लोक कला के प्रति यह लगाव और जुड़ाव सराहनीय है । गांव का यह युवा अपनी कला के माध्यम से एक दिन एक बड़े मुकाम को हासिल करने में सफल होगा वही इसपर पूरे गांव को गर्व है । सरसींवा के मार्को सिनिप्लेक्स के संचालक मनीष केडिया ने कहा कि हमें खुशी औऱ गर्व होता है कि हमारे क्षेत्र के युवा हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अपने कला के माध्यम से संजोने का प्रयास कर रहे है । वहीं श्री केडिया ने बताया कि वीर कृष्ण का यह गाना मया देदे मया वाली को दिनांक 15 जनवरी को मार्को सिनेप्लेक्स पर बड़े स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!