कलेक्टर व जिला सीईओ ने किया गौठान का निरीक्षण एवं रीपा के तहत आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से कराने के दिए निर्देश



कलेक्टर व जिला सीईओ ने किया गौठान का निरीक्षण एवं रीपा के तहत आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से कराने के दिए निर्देश
सक्ती (14 जनवरी 2023):-- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और जिला सीईओ ज्योति पटेल ने नन्दौरखुर्द गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे वर्मी कंपोस्ट उत्पादन कार्य का अवलोकन किया। अब तक उत्पादित व विक्रय की गई खाद की जानकारी ली। कलेक्टर ने गोबर खरीदी को बढ़ाने में ज़ोर दिया और साथ ही साथ गौठान में उगाए गए अमरूद के पेड़ो को देखा और जनपद सीईओ जागेन्द्र साहू की सराहाना की। कलेक्टर पन्ना ने रीपा के तहत चल रहे कामों को तेज़ी से पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा नवीन जिला सक्ती को प्रदेश के सबसे बढ़िया जिले के रूप में तैयार करेंगे।
कलेक्टर ने नन्दौरखुर्द गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियां नियमित रूप से संचालन के निर्देश दिए ।उन्होंने वहां गौठान में गोबर एवं गौमूत्र खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि पशुधन के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए गौठान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान धान की फसल की कटाई के पश्चात् गौठान में पैरादान अवश्य करे, जिससे गौठान में पशुधन के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जिला सीईओ ज्योति पटेल, जनपद सीईओ जागेन्द्र साहू, ग्राम सरपंच साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!