स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा में विधायक रामकुमार यादव ने फहराया तिरंगा
स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा में विधायक ने फहराया तिरंगा
डभरा:---74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा में चंद्रपुर विधानसभा के विधायक रामकुमार यादव के द्वारा तिरंगा फहराया गया। उन्होंने देश के वीर शहीदों एवं महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलते हुए देश सेवा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया । विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में जुंबा पीटी का भव्य प्रस्तुतीकरण दिया गया। विद्यालय में अध्ययनरत रहे भूतपूर्व होनहार छात्र शहीद अजीत सिंह सिदार श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए याद किया गया। तत्पश्चात् वसंत पंचमी के अवसर पर मांँ सरस्वती जी का विधिवत पूजन- अर्चन, हवन किया गया, वर्ष भर के विभिन्न गतिविधियों में सहभागी रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र कुमार पटेल ने किया एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रकट प्राचार्य हेमचरण पटेल के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विधायक रामकुमार यादव के साथ सुनील चंद्रा (विधायक प्रतिनिधि),हिमांशु शर्मा (युवा कांग्रेस जिला महासचिव)शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सनातन बरेठ , छोटेलाल चंद्रा, मीना भोई,उमा जायसवाल, उत्तम नाग,मनोज बंजारे, विद्यालय के प्राचार्य हेमचरण पटेल,भूपेंद्र पटेल,वेणुधर नायक, मीनाक्षी डाहट,कृष्ण कुमार भोई,कार्तिकेश देवांगन, विमल शर्मा,ललित पटेल,सुभाष पटेल,लक्ष्मीकांत साहू,चंद्र कुमार पटेल,
नित्यानंद पुरी गोस्वामी, माधुरी क्षत्रिय,कविता सिदार,हिमांगी उमराव,सरिता नायक,हेमचंद्र पंडा,सीमा साहू,विजय लक्ष्मी ठाकुर,देवनाथ डनसेना,मेघनाथ कश्यप, सरोजिनी कर्पे,परेश कुमार गौतम,ज्योति सहिस,घनेश्वर वैष्णव,खुशहाल सिन्हा,खुशबू सूर्यवंशी, दीर्घकेशा सिदार,राकेश कुमार साहू,चतुर्थ वर्ग कर्मचारी एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment