05 कोलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,चन्द्रपुर पुलिस की कार्यवाही
05 कोलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार,चन्द्रपुर पुलिस की कार्यवाही
चन्द्रपुर:-- घटना कुछ इस प्रकार है कि मंदिर तिराहा चौक चन्द्रपुर में वाहन चेकिंग के दौरान लात नाला तरफ से एक मैरून कलर की स्कूटी में एक व्यक्ति सवार होकर चन्द्रपुर तरफ आ रहा था जिसे रोकने पर नही रूका, रायगढ की ओर भागने लगा तब संदेह के आधार पर चन्द्रपुर पुलिस द्वारा मोटर सायकल से पीछा किया तो ग्राम बरहागुडा मेन रोड मे नरेश जांगड़े के दुकान के सामने मिला, जिसको रुकवा कर पुछताछ किया गया, तो गोल मोल जवाब देने गला जब आरोपी से बारिकी से पुछताछ किया गया तो अपना नाम दिलीप कुमार चौहान पिता ननकी सिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी लालीमाटी थाना उरगा जिला कोरबा का निवासी होना बताया,, स्कूटी के सामने एक बेग रखा हुआ था तलाशी लिया हो उसमे पांच पैकेट मे मादक पदार्थ गांजा मिला, जिस पर मादक पदार्थ बरामदगी पंचनामा तैयार कर तथा मादक पदार्थ गांजा को पैकेट से निकाल कर जप्त किया गया एवं तराजू का भौतिक सत्यापन पंचनामा तैयार कर मादक पदार्थ तौल पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी से एक बेग अंदर भरा 05 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 05 किलो ग्राम जिसकी किमत 45000 रूपये बताया जा रहा है जप्त कर शील बंद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त एक होण्डा एक्टीवा स्कूटी जप्त किया गया,, दिनांक 11.02.2023 को गिरफ्तारी कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Comments
Post a Comment