लूट के विरोध में अग्रवाल सभा एकजुट पुलिस को सौपा ज्ञापन ,,

लूट के विरोध में अग्रवाल सभा एकजुट पुलिस को सौपा ज्ञापन 
पत्थलगांव:--- क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारियों में रोष है। रविवार की सुबह अग्रवाल सभा के सदस्य व्यापारी पत्थलगांव थाना प्रभारी भाष्कर शर्मा से मिलने थाना पहुंचे। व्यापारियों ने बढ़ते अपराध की निदा करते हुए इसे रोकने और बीते  रात छत्तीसगढ़ किराना स्टोर के संचालक के साथ हुई लूट का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की। अग्रवाल सभा पत्थलगांव ने पत्थलगांव क्षेत्र में हो रहे लूटपाट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापारियों को सुरक्षा देने हेतु पत्थलगांव पुलिस को ज्ञापन दिया है विदित हो कि 10 फरवरी को छत्तीसगढ़ किराना स्टोर के संचालक राहुल अग्रवाल के साथ पल्सर बाइक सवारों द्वारा लूटपाट की घटना के बाद से व्यापारी वर्ग भयभीत है उन्होंने थाना प्रभारी को बताया कि लगातार आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। व्यापारी कारोबार करने में भी डर रहे हैं। लगातार लूट और चोरियों की घटनाओं से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटनाओं का जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। 
शहर के सभी कैमरे चिह्नित किए जायेंगे ,सभी प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाने की अपील 
थाना प्रभारी भाष्कर शर्मा ने बताया की पत्थलगांव  पुलिस विशेष अभियान के तहत शहर में लगे हुए सभी कैमरे चिन्हित करेगी साथ ही सभी महत्वपूर्ण जगहों पर उच्च क्वालिटी व नाइट विजन कैमरे लगाने की अपील की जा रही है । ताकि अगर शहर में कहीं पर भी वारदात होती है। पहले से सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन पता होने से सीधा मौके पर जाकर फुटेज देख सके।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!