जशपुर जिले मे राजस्व व वनभूमि में बोल्डर व गिट्टी का जमकर उत्खनन
जशपुर जिले मे राजस्व व वनभूमि में बोल्डर व गिट्टी का जमकर उत्खनन
पत्थलगांव:--- पत्थलगांव क्षेत्र में सक्रिय खनिज माफियाओं द्वारा राजस्व एवं वनभूमि में बोल्डर तथा गिट्टी का बड़े पैमाने पर बेखौफ अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। संबंधित महकमे की साठगांठ के कारण अवैध उत्खनन से शासन प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं क्षेत्र का पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है।
पत्थलगांव में ग्राम पंचायत मुड़ापारा में कई जगहों पर बिना लीज लिए गिट्टी बोल्डरों का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। अवैध उत्खनन के कारोबार में लिप्त खनिज माफिया छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज राजस्व विभाग की शासकीय भूमि तथा वन भूमि में पत्थर चट्टानों में कई स्थान पर गिट्टी- बोल्डर का अवैध उत्खनन कर अवैध पत्थर खदाने संचालित कर रहे हैं। कमोवेश पुरे क्षेत्र भर में अवैध खनिज उत्खनन की यही स्थिति है। अवैध उत्खनन की बार-बार शिकायतों के बावजूद कारगर कार्रवाई के अभाव में खनिज माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं।
अवैध पत्थर खदानों से उत्खनन कराए गए गिट्टी बोल्डर का उपयोग भारी मात्रा में बड़े बड़े बिल्डिंग,निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज में भी किया जा रहा है। खनिज माफिया संबंधित महकमे की सांठगांठ से क्षेत्र में संचालित क्रेशरों में भी अवैध खदानों से उत्खनित पत्थरों की बेखौफ आपूर्ति कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment