पत्थलगांव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शिव पार्वती विवाह को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

पत्थलगांव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शिव पार्वती विवाह को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
जिला संवाददाता- हरि जायसवाल की रिपोर्ट

जशपुर:--पत्थलगांव में महाशिवरात्रि के दिन होने वाले शिव पार्वती विवाह को लेकर शांति समिति की बैठक पत्थलगांव एसडीएम रामशिला लाल ,एसडीओपी हरीश पाटिल, थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के मौजूदगी में स्थानीय नागरिक एवं शिव पार्वती विवाह समिति के सदस्यों की उपस्थिति में की गई।शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिव पार्वती विवाह के लिए शोभा यात्रा सायं काल 4:00 बजे निकाली जावेगी शोभा यात्रा रायगढ़ रोड स्थित नर्वदेश्वर मंदिर से होते हुए रायगढ़ रोड, अंबिकापुर रोड, जसपुर रोड होते हुए स्थानीय सतनारायण मंदिर में समापन की जावेगी जहां सतनारायण मंदिर में रात्रि 8:00 बजे से विधि विधान से पूजा पाठ कि पश्चात अविरल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। पत्थलगांव एसडीएम रामशिलालाल ने समिति के सदस्यों से शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालने की बात कही है वही पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल ने शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एवं बड़े वाहनों की आवाजाही बंद करने की बात कही है। शांति समिति की बैठक में शिव पार्वती विवाह समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल (रामलाल )सचिव राकेश अग्रवाल (बालाजी स्टोन) कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल (मनोकामना )मधुसूदन गोयल श्याम शर्मा, रामनिवास जिंदल श्याम नारायण गुप्ता, दिनेश अग्रवाल ,आयुष बंसल , अवधेश गुप्ता, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!