कलेक्टर ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक, कहा- गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक, कहा- गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई
सक्ती, (14 जनवरी 2023):--
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा, भोजन व्यवस्था, शिक्षक व विद्यार्थियों की संख्या, शौचालय, पेयजल आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रावासों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है और सभी सीसीटीवी कैमरा कार्यरत होना चाहिए। खराब होने की स्थिति में तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने छात्रावासों के मरम्मत योग्य भवनों की भी जानकारी ली।
कलेक्टर पन्ना ने कहा कि छात्रावास में दूर-दराज के विद्यार्थी पढ़ने आते है। शासन द्वारा उन्हें तमाम सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने से व्यक्तित्व और एक दूसरे में सहयोग की भावना का विकास होता है। अतः उन्होंने छात्रावासों के नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना दें। विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए। इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एचके सिंह उईके और संबंधित विभाग के अधिकारी और छात्रावासो के अधिक्षकगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!