कवर्धा:- रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन,,
कवर्धा:- रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन।
कवर्धा( मनोज बंजारे):-- आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय महाविद्यालय कवर्धा के तत्वाधान के रसायन शास्त्र विभाग के तत्वाधान में महाविद्यालय के सभाकक्ष में प्राचार्य बी एस चौहान के अध्यक्षता में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया ।जिसमे श्रोत वक्त के रूप में डॉ डाकेश्वर कुमार वर्मा सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र शासकीय दिग्विजय स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजनादगांव के द्वारा बहुत ही मूल्यपरक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ।अपने व्याख्यान के दौरान डॉ वर्मा के ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को राष्ट्रिय पात्रता परीक्षा एवम् सेट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईं साथ ही राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परिषाओ के तैयारी करने की रणनीति भी बताए। डॉ वर्मा के द्वारा अपने शैक्षणिक जीवन को के बारे में जानाकारी साझा करते हुए विज्ञान संकाय के स्नाकोत्तर स्तर के छात्र छात्राओं को आगामी समय में शोधार्थी के रूप में शोध करने के लिए किस तरह की तैयारी किए जाए उसके बारे में विस्तार जानकारी प्रदाय किए।साथ ही ak शोधार्थी के रूप में हमे किस तरह आर्टिकल पेपर और पुस्तक प्रकाशन करना चाहिए। इसके बारे में भी जानकारी प्रदाय किए। उपरोक्त कार्यक्रम में रसायन शास्त्र विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ दीप्ति टिकरिहा,संतोष डहरिया, डॉ सीमा मंडावी, केपी महुले, एवम साथ ही काफी संख्या में विज्ञान संकाय के स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment