08 लीटर कच्ची महुआ शरा ब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही
08 लीटर कच्ची महुआ शरा ब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही
डभरा:-- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम मेढा पाली में नाकाबंदी कर आरोपी भारत लाल भारद्वाज पिता दुजे राम भारद्वाज उम्र 32 वर्ष साकिन मेढापाली थाना डभरा को 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला कीमत 800/ रु. एव घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 10000/ रु को परिवहन करते हुए पकड़ा गया। •
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 26.03..2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के के महतो के मार्गदर्शन में स उ नि नावा गौटिया जोसिला, आरक्षक दिलसाय सोनवानी ,राधेश्याम बरेठ,शिव यादव, देवनारायण चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment