मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया प्रदेश के 278 ग्रामीण औद्योगिक पार्क का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया प्रदेश के 278 ग्रामीण औद्योगिक पार्क का लोकार्पण
सक्ती जिले के जेठा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिले के मल्टीएक्टिविटी सेंटर भी हुए लोकार्पित
सक्ती (25 मार्च 2023) :-- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के तहत ग्रामीण युवाओं एवं महिला समूहों में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न स्थानों में नवनिर्मित 278 मल्टी एक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण किया। इनमें जिले के मल्टी एक्टिविटी सेंटर भी शामिल हैं। आज जेठा में रीपा अंतर्गत रेस्टोरेंट एंड कैफे का हुआ उद्घाटन भी किया गया है। भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले एवं श्री धरमजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
मुंगेली जिले में आज आयोजित सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को 149.92 करोड़ रूपए, गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 6.34 करोड़ रूपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 17 हजार 93 करोड़ की राशि किसानों के खाते में अंतरण किए। उन्होंने इस अवसर पर राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ और बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण किया। साथ ही छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का एप्लीकेशन भी उन्होंने लांच किया।
सक्ती जिले के ग्राम पंचायत जेठा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सक्ती श्री राजेश राठौर, जनपद उपाध्यक्ष सक्ती श्रीमती ममता पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत जेठा श्रीमती चंपा देवी चंद्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे, अधिकारी- कर्मचारी, ग्रामीणजन और महिला स्वसहायता समूह की सदस्य उपस्थित थे।
साथ ही जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के सोनादुला में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत मालखरौदा श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, श्री देवा लहरे विधायक प्रतिनिधि चंद्रपुर विधानसभा, श्री टिकेश्वर चंद्र जनपद सदस्य ,गोरेलाल बरेठ सरपंच सोनादुला ,रोहित साहू गौठान अध्यक्ष, श्री मनहरण कमलेश, सुरेश वानी बीपीएम एनआरएलएम जनपद पंचायत मालखरौदा, सामाजिक कार्यकर्ता महिला समूह के अध्यक्ष सचिव एवं समस्त सदस्यगण ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस बीच छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के संबंध में श्री एस एस पोयम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मालखरौदा के द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक महिला समूह एवं ग्रामवासियों को रोजगार प्राप्त करने एवं आय वृद्धि के दिशा में उद्बोधन जानकारी दिया गया।
Comments
Post a Comment