परम पिता परमेश्वर श्री श्री कपिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से पाकरगाँव में अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी का आयोजन
परम पिता परमेश्वर श्री श्री कपिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से पाकरगाँव में अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी का आयोजन
जशपुर:--परम पिता परमेश्वर श्री श्री कपिलेश्वर महादेव की असीम कृपा से पाकरगाँव में अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राम पाकरगांव सहित आसपास के ग्राम वासी अपने परिवार के साथ पहुँच कर इस परमार्थ आयोजन में सहभागी बनकर ईश्वर से अपने लिए अपने परिवार जनों के सुख शांति और सम्रद्धि के लिए आशीर्वाद मांग रहे है।अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी में दिनाँक 09.03.2023, गुरुवार से शुरू हुए इस अखण्ड विष्णु नामयज्ञ सोलह प्रहरी में काफी संख्या में लोग पहुच रहे है। सायं अधिवास चैत्र कृष्ण पक्ष 03, दिनाँक 10.03.2023, शुक्रवार प्रातः नामोच्चारण चैत्र कृष्ण पक्ष 04, दिनांक 11.03.2023, शनिवार ,नामोच्चारण चैत्र कृष्ण पक्ष 05, दिनांक 12.03.2023, रविवार पूर्णाहुति, नगर कीर्तन, दधिगंजन, प्रसाद सेवन के साथ यज्ञ संरक्षक श्री श्री 1008 श्री कपिल दास जी बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।इस पूरे कार्यक्रम को बेहतर बनाने में मुख्य जजमान यदुचन्द बेहरा, यज्ञ विशेष प्रभारी पुरणो चंद बेहरा, हेमंत यादव, प्रेमचंद यादव, खुलेश्वर बेहरा, विशेष सलाहकार धनेस्वर बेहरा , गणेश बेहरा, चूड़ामणि यादव, कोषाध्यक्ष पवित्र मोहन बेहरा,
विशेष सहयोगी चन्द्रशेखर बारीक, बिहारी राम यादव, सिदार राम यादव, हेतारम यादव ,चक्रो राम यादव, पिंटू राम बेहरा, प्रभाराम बेहरा,पूर्णो यादव, दीपक बेहरा, जलन्धर बेहरा, सन्तोष बेहरा, खगेस चन्द्र बेहरा, सहित काफी अन्य लोग शामिल है।किलकिलेश्वर धाम के श्री श्री 1008 कपिलदास मुनि सहित महाकुल समाज के प्रदेशाध्यक्ष डमरूधर यादव , एंव पाकरगांव के ग्राम पटेल तोताराम यादव, पवन अग्रवाल,महेश यादव, जी मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज कर हरे राम हरे कृष्ण अखंड नाम जप में लीन हुवे
Comments
Post a Comment