कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया जैव विविधता दिवस।
कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया जैव विविधता दिवस।
कवर्धा( मनोज बंजारे):--आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में जैव विविधता दिवस 22मई 2023 के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने उदबोधन में इस वर्ष के थीम एग्रीमेंट टू एक्शन बिल्ड बैक बायोडायवर्सिटी विषय के अंतर्गत जैव विविधता एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनीता जाखड़ ने पारिस्थितिक तंत्र पर अपनी बात रखी एवं जीव जंतु के संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ दीप्ती टिकरिहा, मुकेश कुमार कामले , नरेन्द्र कुमार कुलमित्र, आकांक्षा वर्मा, कविता कन्नौजे,जय मेहरा, के पी माहुले,रवि गढ़ेवाल सहित अधिकारी कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपास्थित रहे।
Comments
Post a Comment