विश्व तंबाकू निषेध दिवस :-- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित ,,
विश्व तंबाकू निषेध दिवस :-- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
सक्ती (31 मई 2023 ):-- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नवगठित सक्ति जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता मे गठित जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं तकनीकी सहयोगी संस्था यूनियन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। बैठक में कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया कि समस्त शासकीय कार्यालयों को तंबाकू मुक्त घोषित करावे एवं कार्यालय अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का उपयोग पूर्णरूप से प्रतिबंधित करावे। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी मापदंडों को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य विभाग को प्रवर्तन दल का गठन, नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना एवं समस्त विभागों से आवश्यक सहयोग हेतु दिशा निर्देश जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक 3 माह में आयोजित की जानी है।
इसके साथ ही बैठक में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समस्त विभाग प्रमुखों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिससे तंबाकू मुक्त प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में हिस्सेदारी दी जा सके तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त विभागों को तंबाकू उत्पाद उपयोग न करने एवं जन सामान्य में इसके लिए जागरूकता लाने हेतु शपथ दिलाया गया।
बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. प्रिया एक्का द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की यह प्रथम बैठक आयोजित की गई है एवं इस वर्ष की थीम *हमें भोजन चाहिए तंबाकू नहीं* पर आधारित है। जिसके तहत तंबाकू उत्पाद के खेती एवं विक्रेताओं को अन्य व्यवसाय एवं खेती से जोड़ा जाना है तथा जनसमुदाय में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जनजागरूकता लाना व तंबाकू उत्पादों को नियंत्रित करने हेतु लागू अधिनियमो का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना है। राज्य में तकनीकी सहयोग प्रदाय कर रही संस्था द यूनियन के संभागीय प्रतिनिधि संजय नामदेव द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य, कोटपा अधिनियम, ई-सिगरेट अधिनियम, हुक्का बार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई साथ ही साथ तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान व तंबाकू मुक्त कार्यालयों के क्रियान्वयन हेतु मापदंडों की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विभागीय जवाबदारीयो की जानकारी देते हुए बताया गया कि समस्त विभागों के सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान की जा सकती है तथा जिला स्तरीय समिति के इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में अहम भूमिका है । इस बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में स्वास्थ विभाग से डॉ सूरज सिंह राठोर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती अर्चना तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थिति थे।
Comments
Post a Comment