कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवारी बाजार सक्ती का लिया जायजा

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने बुधवारी बाजार सक्ती का लिया जायजा

         सक्ती,( 27 मई 2023):--कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती बुधवारी बाजार का औचक निरीक्षण करने पहुंची।बुधवारी बाजार का कायाकल्प कर सर्वसुविधा युक्त कॉम्प्लेक्स की ड्राइंग का मौका पहुंच कर मुआयना किया। हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित होने वाले कॉम्प्लेक्स में सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए दुकान, जिम स्पेस, मल्टीप्लेक्स , रिक्रिएशन सेंटर आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने बुधवारी बाजार के बीच से गुजरने वाली 80 फीट चौड़ी सड़क के दोनों ओर जिले की संस्कृति और इतिहास को दर्शाने वाली आकर्षक वॉल आर्ट व ग्रीन एरिया विकसित करने के साथ भविष्य की आवश्यकता अनुसार मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साप्ताहिक बाजार के लिए जगह का प्लानिंग के संबंध में हाऊसिंग बोर्ड द्वारा बनाए नक्शा का मुआयना किया और आवश्यक संशोधन के लिए निर्देश दिया। इस दौरान दादू जायसवाल, नजूल तहसीलदार पंकज सिंह, हाऊसिंग बोर्ड ई.ई आर के साहू, इंजीनियर एकांत गर्ग सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!