कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस,,,

कवर्धा:-कवर्धा पी जी कॉलेज में मनाया गया   विश्व तंबाकू निषेध  दिवस

कवर्धा(मनोज बंजारे):--आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शास स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में   विश्व तंबाकू  दिवस  31मई  के अवसर पर तंबाकू नियंत्रण समिति, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी, एवम रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की , उन्होने अपने उदबोधन में इस वर्ष के थीम ,वी नीड फूड, नॉट टोबैको , एवं तम्बाकू  मुक्त शैक्षणिक संस्थान पर अपने  उद्बोधन दिए। वरिष्ठ प्राध्यापक नरेन्द्र कुमार कुलमित्र  ने तंबाकू उत्पाद का इतिहास,सेवन से दुष्परिणाम ,एवं बीमारी तथा उससे बचाव विषय पर अपने व्याख्यान दिए।  कार्यक्रम संयोजक  कविता कन्नौजे ने  कहा कि हमारे संस्थान को तंबाकू मुक्त करने हेतु तंबाकू नियंत्रण समिति कार्य कर रही है  तथा तंबाकू उत्पाद नियंत्रण से  सम्बंधित नियम का महाविद्यालय  द्वारा पालन किया जा रहा है ।   छात्र विवेक साहू एवम अंकुर केशरी ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर महाविद्यालय क प्रोफेसर  , डॉ दीप्ति  जांगड़े,मुकेश कुमार कामले , आकांक्षा वर्मा,  डॉ सुनीता जाखड़  सहित अधिकारी कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपास्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!