सारंगढ़ बिलाईगढ़: रामगुलाल साहू बने ग्राम पटेल संघ के जिला अध्यक्ष..
सारंगढ़ बिलाईगढ़: रामगुलाल साहू बने ग्राम पटेल संघ के जिला अध्यक्ष...
सारंगढ़:-- भू-राजस्व कर की वसूली करवा कर शासकीय कोषागार में जमा करवाने के उद्देश्य से जिला ग्राम पटेल हेतु पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है पूर्व सारंगढ़ छोटे खैरा के उन्नतशील किसान एवं पूर्व जनपद सदस्य रामगुलाल साहू को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ग्राम पटेल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन को विस्तार देते हुवे केशराम पंकज नावापारा को उपाध्यक्ष तथा बंशीधर साहु नावागांव को सचिव एवं सत्यनारायण साहु पुरर्गाँव को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
क्या होते हैँ ग्राम पटेल के कार्य-
भू-राजस्व कर या लगान की वसूली करवा कर शासकीय कोषागार में जमा करवाने के साथ कलेक्टर के आदेश पर गांव का प्रतिवेदन प्रस्तुत करना प्रमुख कार्य होता है। इसके अतिरिक्त
गाँव मे किसी ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर लिया है ऐसे अतिक्रमण को हटवाना। गांव में बनाए गए शासकीय सीमा चिन्हों की सुरक्षा करना। ग्राम को साफ-सुधरा रखना।
जंगल की या पेड़ों की अवैध कटाई को रोकना।ग्राम के कोटवार पर नियंत्रण रखना एवं अन्य कार्य जो कलेक्टर द्वारा आदेशित सौंप दिए गए हो ग्राम कोटवार के दाईत्व मे आते हैँ।
क्या कहते है जिला अध्य्क्ष रामगुलाल साहु -
शासन ने हमे जो दाईत्व सौंपी है उसे निष्टापूर्ण निभाएंगे इसके साथ ही पंचायतों में होने वाले सीमांकन, बंटवारा आदि में सरकार की निष्पकः सहायता एवं गांव में शांति व्यवस्था बरकरार रखने मे पूर्ण योगदान देने की कोशिश करेंगे।
Comments
Post a Comment