सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा



सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा
       सक्ती,( 23 मई 2023):-- नवीन जिला सक्ती का डभरा ब्लॉक वर्षों से विषेशज्ञ चिकित्सको की सेवा से वंचित रहा है। नवीन जिला सक्ती निर्माण उपरांत कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के प्रयासों से डभरा सीएचसी में जिला खनिज न्यास मद से दो विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ समीर अग्रवाल मेडिसिन विशेषज्ञ एवं डॉ निकिता अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवा उपलब्ध कराई गई है। तकरीबन 1 लाख 88 हजार की जनसंख्या वाले इस ब्लॉक में 1 सीएचसी, 5 पीएचसी, और 34 सब हेल्थ सेंटर संचालित किया जा रहा है।
        नवीन जिला सक्ती में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। सक्ती जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित डभरा के आमजनों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए नजदीकी अन्य जिलों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिससे आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब डभरा सीएचसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति से लोगों की स्वास्थ्य सुविधा में वृद्धि होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष में डभरा ब्लॉक में 2 हजार 8 सौ 13 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया था। पंजीकृत गर्भवती माताओं में 1 हजार 151 माताओं की सामान्य सुरक्षित प्रसव शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ था। जटिल प्रसव हेतु ज्यादातर लोगों को दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर रहा करते थे। अब स्त्री रोग विशेषज्ञ और मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा सीएचसी में उपलब्ध होगी। जिससे  आमजनों को इसका लाभ मिलेगा और डभरा सीएचसी में ओपीडी, आईपीडी आदि की सुविधा मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!