जनदर्शन में कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीणजन

जनदर्शन में कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताने दूर-दूर के गांव से पहुंच रहे ग्रामीण
जनदर्शन में आज कुल 26 आवेदन हुए प्राप्त

          सक्ती (28 जून 2023) :--कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दूर के गांवों से आने वाले आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों के दूर-दराज गांव से ग्रामीण अपनी समस्याएं कलेक्टर को बताने के लिए पहुंचते हैं। आज जनदर्शन में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए।
     आज जनदर्शन में सक्ती विकासखंड के ग्राम असौंदा निवासी सरस्वती बरेठ ने कोविड 19 सें मृत परिजन के लिए सहायता राशि प्रदान करने के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचेे। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबधित अधिकारी को बुलाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए जल्द-से-जल्द सहायता राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार टोहीलाडीह (नवापाराखुर्द ) निवासी ग्रामीण पानी की समस्या लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को वस्तुस्थिति की जानकारी जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आरबीसी 6-4 का आवदेन प्राप्त होने पर संबधित को जानकारी दी गई कि शासन से आबंटन प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान करने की कार्यवाही की जाएगी।
      इसी प्रकार आज जनदर्शन में सक्ती तहसील के ग्राम ढोलनार निवासी सरिता सिदार पति जितेंद्र सिदार ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, जैजैपुर तहसील के ग्राम ठूठी निवासी उमाशंकर चंद्रा ने दिव्यांग पेंशन राशि दिलाने, सक्ती तहसील के स्टेशनपारा सक्ती वार्ड नं 18 निवासी दिलीप कुमार ने पट्टा का नवीनीकरण करवाने, बाराद्वार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बेल्हाडीह निवासी लकेश्वर प्रसाद साहू ने किसान सम्मान निधि योजना से रुके हुए किस्त प्रदाय एवं त्रुटि सुधार करने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!