सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम रामटेक में सैंकड़ों किसानो को नही मिल रहा सम्मान निधि का राशि- हरिनाथ खुंटे
सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम रामटेक में सैंकड़ों किसानो को नही मिल रहा सम्मान निधि का राशि- हरिनाथ खुंटे
सारंगढ़:-- भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के युवा नेता हरिनाथ खुंटे का विधानसभा चुनाव के दृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों जनसम्पर्क आरम्भ कर दिया है।
ग्राम रामटेक में किसान चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत पहुँचे भाजपा नेता हरिनाथ खुंटे ने किसानो को नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल की योजना के साथ हाई साथ राज्य में भाजपा सरकार के पंद्रह साल में किए गए सफल योजनाओं को बताया, इस दौरान ग्राम के किसानो ने भाजपा नेता को वर्तमान में किसान सम्मान निधि योजना के विषय बताया कि यह के किसानो को विगत कई माह से इस योजना का लाभ नही मिला है, जिसको लेकर भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे ने स्थानीय अधिकारियों से फ़ोन पर चर्चा कर यथाशीघ्र इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया।
मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि हमने पहले भी कृषि विभाग के अधिकारियों को इस परेशानी से अवगत कराया है, ग्राम रामटेक के समस्या से भी उनको अवगत करा दिया गया है, अगर विभाग समस्या का समाधान नही करती है तो हम आंदोलन के लिए सदैव तैयार रहते है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चा बेदराम जांगडे, ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा टीकाराम पटेल, ज़िला मंत्री किसान मोर्चा यादराम पटेल, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा निलेश पटेल सहित ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment