महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह
पत्थलगांव:--महाकुल समाज पत्थलगांव विकासखंड इकाई के अध्यक्ष पूर्णोचंद्र बेहरा एवं सचिव चूड़ामणि यादव निर्वाचित होकर अपने कार्यसमिति का विस्तार करते हुए आज शपथ ग्रहण किया महाकुल समाज ने भारी प्रचंड बहुमत के साथ पूर्णोचंद्र बेहरा को अध्यक्ष एवं चूड़ामणि यादव को सचिव चुना शपथ ग्रहण प्रदेश अध्यक्ष डमरुधर यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ पत्थलगांव विकासखंड कार्यकारिणी समिति का विस्तार अध्यक्ष पूर्णोचंद बेहरा सचिव चूड़ामणि आपट उपाध्यक्ष श्री गोविंद राम यादव, महेश्वर यादव, खुलेश्वर यादव, पदमालोचन यादव, अनिरुद्ध यादव, सह सचिव श्री प्रेमचंद यादव, श्री जगदीश प्रसाद यादव, श्री मुकेश यादव, कोषाध्यक्ष श्री धनेश यादव श्री डमरूधर बारके मुख्य सलाहकार श्री धनेश्वर बेहरा संगठन मंत्री- हरिराम बेहरा लंबोदर यादव, योति यादव,थबिरो यादव पवित्र मोहन बेहरा,रामेश्वर यादव मुरलीधर यादव खिरोधर यादव लक्ष्मण यादव लीलाधर यादव अभिमन्यु यादव लिंगराज यादव हुरसि यादव योगेश यादव पदमालोचन यादव तिर्थमोहन यादव दिलेश्वर यादव प्रवक्ता-श्री देवानंद यादव धनवंत यादव डमरु यादव सूचना प्रसारण-जागेश्वर यादव राजेश यादव संरक्षक-श्री तोताराम यादव जेपी यादव दयाराम यादव कन्हैया लाल यादव शुबो यादव भुड़ेश्वर यादव देवेंद्र यादव पदमालोचन यादव भगवानों यादव टंकाधर यादव पितो राम यादव नारायण यादव ज्योति यादव कोरनों यादव खेत्रमोहन यादव शंकर यादव नारायण यादव परमेश्वरी यादव,पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया मुख्य अतिथि डमरूधर यादव जी ने समाज को संगठित एवं मर्यादित रखने के लिए समाज बंधुओं को किया आग्रह एवं अपने कुछ सपने को साकार करने के लिए रखा प्रस्ताव नवनिर्वाचित विकासखंड अध्यक्ष पूर्णोचंद बेहरा एवं नवनिर्वाचित सचिव ने समस्त समाज बंधुओं को भारी बहुमत देकर जिताने के लिए आभार प्रकट किया एवं जनता जनार्दन के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से समाज को संगठित रखने एवं विभिन्न क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास करने के लिए संकल्प दोहराया उपस्थित समाज बंधुओं ने भगवान कृष्ण का जयकारा लगाते हुए हाथ में सहयोग प्रदान करने का समर्थन किया।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी महेश यादव,खिरोधर यादव ने दी।
Comments
Post a Comment