NEET(UG) 2022-23 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर, चन्द्रपुर के छः विद्यार्थियों का चयन

NEET(UG) 2022-23 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर, चन्द्रपुर के छः विद्यार्थियों का  चयन
चन्द्रपुर डभरा:--NEET(UG) 2022-23 में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर, चन्द्रपुर के छः विद्यार्थियों का  चयन हुआ है। विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं में से शुभम पटेल ने 720 में से 605 अंक, हेमा नायक 580 अंक, कविता पटेल 578 अंक, रानु अग्रवाल 570 अंक, अंजली पटेल 550 तथा चन्द्रेश कुमार साहू ने 535 अंक प्राप्त कर नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थियों के चयन से प्रसन्न होकर विद्यालय के प्राचार्य श्री राम कृष्ण पण्डा , अध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं संचालक मनोज अग्रवाल, किशोर अग्रवाल, वंशिता अग्रवाल तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के एक साथ छः विद्यार्थियों का नीट में चयन होना विद्यालय में होने वाले शिक्षा की गुणवत्ता एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं के अथक प्रयास का परिणाम है। बहुत ही कम समय में सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चन्द्रपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में सक्ती जिले में अपनी अलग पहचान बना रखी है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!