कवर्धा:-कृषि सहकारी समिति में जमा धरता की राशि हेतु भटक रहे है किसान ज़िले के सभी किसानों को धरता राशि की जानकारी लिखित में देने की मांग -अश्वनी यदु,,

कवर्धा:-कृषि सहकारी समिति में जमा धरता की राशि हेतु भटक रहे है किसान 
ज़िले के सभी किसानों को धरता राशि की  जानकारी लिखित में देने की मांग -अश्वनी यदु
कवर्धा(मनोज बंजारे):--कृषि सहकारी समितियों में कर्जा लेते वक्त किसानों से अंशदान के रूप में राशि काटी जाती है आम भाषा में जिसे किसान धरता कहते हैं मगर वही किसान जब कर्जा लेना बंद करके अपना पैसा वापिस लेने जाते हैं तब समीति द्वारा किसानों को बार बार चक्कर लगवाया जाता है कृषि सहकारी समिति द्वारा धरता की राशि देने में जिस तरह से किसानों के साथ व्यवहार किया जाता है उससे किसान काफी आहत होते हैं, दामापुर बाज़ार सेवा सहकारी समिति के कुछ किसान आज उप पंजीयक सहकारी समिति कवर्धा आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं हैं बंशापुर निवासी तुलसी खांडे का कहना है की उसके द्वारा अब कृषि ऋण लेना बंद कर दीया गया है इस लिये अपनी जमा अंश राशि को वापिस लेने दिनांक 22/07/2022 को पीछले वर्ष आवेदन दीया गया था मगर आज तक राशि वापिस नहीं मिली है पिछले एक वर्ष में कई चक्कर लगाते हो गया लेकिन प्रबंधक द्वारा आज तक राशि नहीं दी गई वहीं बहबलिया निवासी जनक साहू का भी यही कहना है उनके द्वारा भी पिछले तिन माह से आवेदन देने के बाद भी सिर्फ चक्कर लगवाया जा रहा है, पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति अश्वनी यदु का इस विषय को लेकर कहना है की आज क्षेत्र के कुछ किसानों संग मिलकर कवर्धा उप पंजीयक जी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है की ऐसे किसान जो अपना धरता की राशि वापिस लेना चाहते हैं उन्हें नियम अवधी के तहत उनका राशि वापिस मिलना चाहिये आगे अश्वनी यदु ने कहा की पूरे ज़िले में यही हाल है धरता की राशि को लेकर किसान हमेशा परेशान रहते हैं इसी लिये हमने मांग की है की किसानों को उनके धरता की लिखित जानकारी दी जाये किसानों को गुमराह किया जाता है की रशिद लाओ पास बुक दिखाओ जबकि बिना अंश राशि के कृषि ऋण देने का प्रावधान ही नहीं है फीर किसानों से इस तरह से व्यवहार उचित नहीं है आगे अश्वनी यदु ने कहा की सभी किसानों से इस विषय को लेकर जानकारी हासिल की जा रही है जल्द समस्या का समाधान नहीं हुवा तो ज़िले भर के किसान मिलकर आंदोलन करने मजबूर होंगे आज ज्ञापन के दौरान किसान नरोत्तम खांडे जगमाल खांडे राम भरोश साहू अनिल यादव कामेश साहू तिलक साहू एवम् अन्य किसान उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर डभरा में बन रहा हैं छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शिवलिंग तथा 12 ज्योतिर्लिंग,,!

कवर्धा:-कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 18 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई !. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे.! कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है,,!

नगर पंचायत डभरा से सुमित चंद्रम भारतीय नौ सेना नेवी में लेफ्टिनेंट बने,,!