प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को प्रेरित किया कलेक्टर नेशिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस के दिये निर्देश
प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों को प्रेरित किया कलेक्टर ने
शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष फोकस के दिये निर्देश
डभरा:--आज दिनांक 21/7/22 कलेक्टर सक्ति के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डभरा का निरीक्षण किया गया। जिसमें उनके द्वारा बच्चों से सवांद स्थापित कर 12 भौतिकी के क्लास में बच्चों से नियमित टेस्ट , विभिन्न विषयों के पढ़ाई, पाठ्यक्रम की पूर्णता, तथा पढ़ाई जा रही विषय से सभबधित लिखित एवं मौखिक प्रश्न पूछे । कक्षा 10 वीं के निरीक्षण के दौरान साप्ताहिक टेस्ट के लिया जाना पाया गया जिस पर खुशी जाहिर की गई। तथा सभी बच्चों को अलग अलग विषय के फेयर कॉपी बनाने के निर्देश प्राचार्य हेमचरण पटेल को दिए।
साथ ही किचन शेड एवं डानिंग हाल को तत्काल पूर्ण करने हेतु आर ई एस एस इंजीनियर परमेश्वर पटेल निर्देशित किए, तथा अन्य स्वीकृति आत्मानंद के निर्माण कार्य को शुरू करने हेतु नगर पंचायत सी एम ओ को निर्देशित किए।विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। तथा बच्चों को अपने भविष्य के लिए गोल निर्धारित करने को कहा गया। कलेक्टर सक्ती के साथ निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ आर एस नायक, नायब तहसीलदार आशीष पटेल , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वारे, सहायक विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष शर्मा एवं आत्मानंद के समस्त स्टॉप उपस्थिति थे।
Comments
Post a Comment