सारथी समाज द्वारा राज्य में प्रतिनिधित्व की पुरजोर मांग:-
सारथी समाज द्वारा राज्य में प्रतिनिधित्व की पुरजोर मांग:-
डभरा:--चंद्रपुर विधानसभा के ब्लॉक डभरा के सारथी समाज द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत के 45 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, सारथी सहीस समाज द्वारा स्वर्गीय बिसाहू दास महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोरबा लोकसभा के सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को सारथी सहिस समाज को विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा,आयोग, निगम, मंडल,व परिषद में प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई। डभरा क्षेत्र के सारथी समाज के साथ छत्तीसगढ़ सारथी समाज के प्रांतीय प्रवक्ता राज्यपाल पुरस्कार एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक कला साहित्य अकादमी दुर्ग दानवीर सम्मान प्राप्त टीकाराम सारथी की उपस्थिति में समाज के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश में सारथी समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपी गई,
साथ ही सांसद श्रीमती महंत एवं जय सिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से औपचारिक चर्चा कर इस बात से अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग में सतनामी समाज के बाद जनसंख्या की दृष्टि से सारथी समाज दूसरा स्थान पर है, किंतु आज तक हमारे समाज को लोकसभा, राज्यसभा विधानसभा, निगम, मंडल,आयोग व परिषद के प्रतिनिधित्व से कोसों दूर रखा गया है, जिसके कारण सामाजिक विकास के साथ साथ संवैधानिक अधिकारों से वंचित है। उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से कैलाश मोंगरे, सुकुल राम सारथी, गुलाब सिंह नागे, रामनारायण साहनी, चांदनी सहिस, गजपति बंछोर, सीता सारथी, अनुपमा बंछोर, सीताराम सागर, अनिल सामले, अशोक कुमार सामले, रामनारायण साहनी, राजीव कुलदीप, राजेश सहिस, अरविंद सारथी एवं नारायण सहिस के साथ सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment